May 2, 2024

Joe Biden ने जलवायु परिवर्तन पर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी बोले- विश्व स्तर पर ठोस कदम उठाने की जरूरत


वॉशिंगटन. जो बाइडन (Joe Biden) ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए गुरुवार को भारत की सराहना की है. इसके साथ ही अमेरिका ने साल 2030 तक 450 गीगावॉट के स्वच्छ ऊर्जा का योगदान देने के कदम की भी जमकर तारीफ की.

भारत-अमेरिका ने एजेंडा 2030 साझेदारी शुरू की
जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने के लिए अमेरिका की तरफ से आयोजित डिजिटल शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत सहित विश्व के 40 नेता शामिल हुए. इस दौरान भारत-अमेरिका ने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक नया उच्च-स्तरीय यूएस-इंडिया क्लाइमेट एंड क्लीन एनर्जी एजेंडा 2030 साझेदारी शुरू की.

जो बाइडन ने किया 30% उत्सर्जन घटाने का ऐलान
सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने 2030 तक अमेरिका ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन 30 फीसदी घटाने की घोषणा की. जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए उन्होंने विश्व के अन्य नेताओं से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने देशों में इन गैसों का उत्सर्जन रोकने का प्रयास करें, ताकि जलवायु परिवर्तन की त्रासदी से बचा जा सके.

वैश्विक स्तर पर ठोस कदम उठाने की जरूरत: पीएम मोदी
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए हमें तेज गति से, बड़े पैमाने पर और वैश्विक संभावना के साथ ठोस कदम उठाने की जरूरत है. अपने देश के विकास की चुनौतियों के बावजूद हमने स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा प्रभाविता और जैव विविधता को लेकर कई साहसिक कदम उठाए हैं.

भारत ने रखा है 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा का लक्ष्य

बता दें कि भारत ने साल 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा उत्पादित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकास संबंधी अनेक चुनौतियों के बावजूद भारत ने स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा का समुचित इस्तेमाल, वृक्षारोपण और जैव विविधता के लिए साहसिक कदम उठाए हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Lockdown का अजीब विरोध : France के प्रधानमंत्री Jean Castex को Ladies Underwear भेज रहे हैं दुकानदार
Next post Corona के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए China देगा India का साथ, Dragon ने कहा, ‘हम हर संभव मदद को तैयार’
error: Content is protected !!