May 3, 2024

Oxford/AstraZeneca की वैक्सीन से कई लोगों में ब्लड क्लाटिंग की शिकायत, MHRA ने की 7 मौत की पुष्टि


लंदन. ब्रिटेन (UK) की ड्रग रेग्युलेटर संस्था ने पुष्टि की है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका (Oxford/AstraZeneca) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वालों में से 7 लोगों की मौत खून का थक्का जमने यानी ब्लड क्लाटिंग (Blood Clotting ) से हुई है. हालांकि सरकारी स्वास्थ्य विभाग ने इसी के साथ ये भी साफ किया है कि किसी खतरे की तुलना में इस वैक्सीन के फायदे अधिक हैं.

औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (Medicines and Healthcare products Regulatory Agency) ने इस हफ्ते कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम पर अपनी ताजा ‘येलो कार्ड’ निगरानी पर कहा कि ब्रिटेन में 1.81 करोड़ लोगों ने ऑक्सफोर्ड का कोविड-19 का टीका लगवाया है, जिनमें 24 मार्च तक 30 लोगों में खून के थक्के विकसित हुए और सात लोगों की मौत हुई.

सरकार की सलाह

MHRA के अधिकारियों ने सलाह दी है कि इस टीके का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए क्योंकि टीके के खतरों की तुलना में फायदे अधिक हैं. उसने कहा, ‘हमारी चल रही समीक्षा के आधार पर, कोविड-19 के विरूद्ध टीके के फायदे किसी भी खतरे से अधिक हैं और जब आपको टीका लगवाने के लिए बुलाया जाए तो आप इसे लगवाएं.’ नियामक ने कहा कि इस बात का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या खून के थक्के जमने का कोई संबंध है या ऐसा होना सिर्फ एक संयोग हैं.

उसने कहा कि अबतक सामने आई संदिग्ध प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की संख्या और प्रकृति, नियमित तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य तरीके के टीकों की तुलना में असामान्य नहीं हैं. दोनों टीकों को लेकर अबतक का सुरक्षा अनुभव क्लिनिकल परीक्षणों के मुताबिक है.

फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन में क्लॉटिंग नहीं: MHRA

MHRA ने कहा कि उसे फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) के टीके के संबंध में थून के थक्के जमने की रिपोर्ट नहीं मिली हैं. यूरोप (Europe) में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने वाले कुछ लोगों में खून के थक्के जमने के मामले सामने आए थे जिसके बाद चिंता जताई गई थी.

जर्मनी (Germany) जैसे कुछ देशों ने कुछ आयु वर्ग के लोगों से कहा था कि वे इस टीके को न लगवाएं. वहीं यूरोपीय औषधि निगरानी संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन, दोनों ने ही कहा है कि यह टीका सुरक्षित और प्रभावी है. आज की तारीख तक ब्रिटेन में 31,301,267 ने टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 4,948,635 लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post iPhone यूजर्स गलती से भी डाउनलोड ना करें ये App, इस शख्स ने गवाएं करोड़ों रुपये
Next post Myanmar में सैन्य तख्तापलट का विरोध जारी, लगातार बढ़ रही है प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या
error: Content is protected !!