May 3, 2024

लव जेहाद के खिलाफ कानून हुआ लागू, शादी के नाम पर धर्मांतरण बना जुर्म


अहमदाबाद. गुजरात में विवाह के जरिये धर्मांतरण कराने के खिलाफ कड़ी सजा के प्रावधान वाला कानून मंगलवार को लागू हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

शादी के नाम पर धर्मांतरण नहीं चलेगा

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 22 मई को गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 को अपनी स्वीकृति दे दी थी, जिसमें कुछ मामलों में 10 साल तक की कैद और 5 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. राज्य की विधानसभा ने इस साल एक अप्रैल को यह विधेयक पारित किया था.

4 जून को सीएमओ ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सीएमओ की 4 जून की घोषणा के अनुसार राज्य में कानून लागू किया गया है. विधेयक पेश करते हुए सरकार ने कहा था कि वह ‘उभरती हुई प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना चाहती है जिसमें महिलाओं को धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से शादी का लालच दिया जाता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Covid-19 Updates : देश में 9 लाख से कम हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में सामने आए 62 हजार केस
Next post सरकार के ‘अल्टीमेटम’ के बाद चेता Twitter, चीफ कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया
error: Content is protected !!