June 17, 2024

Lenovo ने पेश किया सबसे सस्ता और मजबूत क्रोमबुक, फीचर्स जान आप भी रह जाएंगे हैरान, 900 रुपये में खरीदने का मौका

नई दिल्ली. लेनोवो ने रफ एंड टफ डिजाइन वाले नए क्रोमबुक की घोषणा की है. नए कंप्यूटर में 4G के लिए AMD प्रोसेसर और सपोर्ट भी है, लेकिन इसे केवल अमेरिकी कैरियर, AT&T से ही खरीदा जा सकता है. लेनोवो क्रोमबुक 300ई में 11.6 इंच का डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है. क्रोमबुक स्पिल रजिस्टेंट है, यानी इसको आपको टैबलेट में तब्दील कर सकते हैं. यह पूरी तरह से फोल्ड हो सकता है. आइए जानते हैं Lenovo Chromebook 300E की कीमत और फीचर्स….

Lenovo Chromebook 300E के स्पेसिफिकेशन्स

Chrome बुक को पावर देना एक डुअल-कोर AMD 3015Ce प्रोसेसर है. यह नए डिवाइस को क्रोम अनबॉक्स्ड के अनुसार एलटीई के साथ पहला एएमडी क्रोमबुक बनाता है. चिपसेट की बैटरी 47Wh की है और कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज पर एक दिन तक यह लैपटॉप चल सकता है. क्रोमबुक में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज है.

Lenovo Chromebook 300E में होगा 720p वेब कैमरा डिस्प्ले

Lenovo Chromebook 300E में यूएसबी-ए पोर्ट, माइक्रोफ़ोन-हेडफ़ोन कॉम्बो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ बाईं ओर एक यूएसबी-सी पावर इनपुट पोर्ट है. आपको एचडीएमआई पोर्ट के साथ दाईं ओर दूसरा यूएसबी-ए पोर्ट भी मिलता है. इसमें 720p वेब कैमरा डिस्प्ले भी है और इसमें एक गोपनीयता शटर होता है जिसे आप उस स्थान पर स्लाइड कर सकते हैं जब कैमरा उपयोग में न हो.

Lenovo Chromebook 300E की कीमत

क्रोमबुक की सेलिंग प्राइज 419.99 डॉलर (31,150 रुपये) है. लेकिन खरीदार 36-महीने के भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें प्रति माह 11.67 डॉलर (865 रुपये) का भुगतान करना होगा. प्री-ऑर्डर 10 सितंबर से शुरू होगा और यह ऑनलाइन और स्टोर्स पर 28 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Apple कर सकता है धमाकेदार बदलाव, Apple Watch Series 7 में होगा यह अनदेखा फीचर
Next post जन्‍माष्‍टमी पर बन रहा है महा पुण्‍यदायी योग, इन मंत्रों का जाप करने से पूरी होगी मनोकामनाएं
error: Content is protected !!