May 2, 2024

वृक्ष लगाकर धरती का श्रृंगार करें : त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. वृक्ष धरती का आभूषण है वृक्ष लगाना वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य है। एक वृक्ष ल गाने से 100 यज्ञों की फल की प्राप्ति होती है। यह बातें कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य जिला योजना समिति बिलासपुर मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने वन विभाग बिलासपुर द्वारा बेलतरा वन क्षेत्र मंडल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।


इस अवसर पर कांग्रेस नेता किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, कांग्रेस महामंत्री मनोज श्रीवास, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेश मिश्रा, कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस सचिव कृष्णा श्रीवास, कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव, दीपक कश्यप सरपंच लीमहा, अमर सिंह सरपंच प्रतिनिधि सलखा, रामदुलारी सरपंच, राजेंद्र वर्मा, मिथुन, संतोष खांडेकर, श्याम रतन मरकाम, रेंजर एकनाथ डिप्टी रेंजर वेद प्रकाश शर्मा, वन विभाग के समस्त कर्मचारी गण गंगा प्रसाद साहू, पार्थ पोते, राजेश गौड़, रवि रावत, राजा रावत, शम्मी खान, अफजल खान, हसन खान, शीतल दास मानिकपुरी, दिनेश कश्यप, सूरज श्रीवास, सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों के साथ दर्जनों वृक्ष भी लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वजन त्यौहार से बच्चों की दुर्बलता का सही आकलन होगा : नम्रता नामदेव
Next post अभिनेता संजय बत्रा ने किया मधु फाउंडेशन की लांचिंग
error: Content is protected !!