May 2, 2024

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को 18 महीने की सजा


वालेंस (फ्रांस). फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ मारने के अपराध में एक अदालत ने 28 वर्षीय व्यक्ति को बृहस्पतिवार को चार माह की सज़ा सुनाई. वह खुद को दक्षिणपंथी या अति दक्षिणपंथी ‘देशभक्त’ बताता है.

डेमियन पर सार्वजनिक पद पर बैठने से रोक

अदालत ने डेमियन तरेल पर फ्रांस में कभी भी सार्वजनिक पद पर आसीन होने और पांच साल तक हथियार रखने पर भी रोक लगा दी है. उसने मंगलवार को राष्ट्रपति के मुंह पर उस समय थप्पड़ मारा था जब वह लोगों से मिल रहे थे. गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान तरेल ने कहा कि हमला आवेग में आकर किया गया था और पहले से इसकी कोई योजना नहीं बनाई गई थी.

कोर्ट ने ठहराया दोषी

सुनवाई के दौरान वह दक्षिणी शहर वालेंस की अदालत में सीधा बैठा रहा और उसने कोई भाव प्रदर्शित नहीं किए. अदालत ने उसे सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ हिंसा करने के आरोप में दोषी ठहराया. उसे चार माह की जेल सज़ा सुनाई गई है और 14 महीने की निलंबित सज़ा दी गई है. फैसले के बाद उसकी प्रेमिका रोने लगी.

पीले जैकेट आर्थिक आंदोलन का सदस्य रहा है आरोपी

तरेल ने राष्ट्रपति को थप्पड़ मारते समय सदियों पुराने शाही युद्ध का नारा लगाया और खुद को दक्षिण पंथी या अति दक्षिणपंथी ‘देशभक्त’ बताया.साथ में यह भी बताया कि वह पीले जैकेट आर्थिक आंदोलन का सदस्य है जो 2018-2019 में हुआ था. उसने मैक्रों के विरूद्ध किए गए अपने कृत्य और अपने विचारों का दृढ़ता से बचाव किया और यह नहीं बताया कि वह फ्रांस से कौन सी नीतियों में बदलाव करना चाहता है. उसने कहा, ‘मुझे लगता है कि इमैनुएल मैक्रों हमारे देश के पतन का प्रतिनिधित्व करते हैं.’

हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता

मौक्रों ने सुनवाई पर टिप्पणी नहीं की लेकिन इस बात पर जोर दिया कि लोकतांत्रिक समाज में कभी भी हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता है.’ फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे शहर वालेंस की यात्रा के दौरान मंगलवार को थप्पड़ मारा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Bolivia की Parliament बनी कुश्ती का अखाड़ा, सांसदों के बीच जमकर चले लात-घूंसे; महिलाएं भी नहीं रहीं पीछे
Next post आज ही के दिन इलाहाबाद HC की स्थापना हुई थी
error: Content is protected !!