May 11, 2024

मेयर ने बाढ़ प्रभावित 500 गरीबों को खाना खिलवाया, एमआईसी सदस्य के साथ कई मोहल्ले का लिया जायजा

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने रविवार को बाढ़ प्रभावित तीन मोहल्ले के 500 गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। उन्होंने इनके मोहल्लों के साथ ही अन्य इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश निगम अफसरों को दिए हैं।चार दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके चलते कई इलाकों में पानी भर रहा है, जिसकी निकासी भी कराई जा रही है। इधर, रविवार सुबह हुई तेज बारिश से शहर के कई मोहल्लों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही महापौर श्री यादव ने एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला के साथ बाढ़ प्रभावित क्ष्ोत्र बंधवापारा, जोरा तालाब, कपिल नगर, सोन गंगा कॉलोनी, आरके पेट्रोल पंप व बसंत विहार का दौरा किया। इस दौरान उन्हें पता चला कि वार्ड क्रमांक 10 सिरगिSी में बाढ़ के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं। उन्होंने इनके लिए 350 पैकेट भोजन की व्यवस्था कराई। इसी तरह से मन्नाडोल में 100 और कुंदरुपारा में 50 गरीबों को खाना खिलवाया। उन्होंने सभी जोन के अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को ज्यादा परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उनकी जरूरत की चीजें समय पर मिल जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर की पहल पर तीन पीड़ित परिवारों को तुरंत मिला मुआवजा
Next post शहर में भारी बारिश,निचले मोहल्लों से पानी निकालने और राहत कार्य में जुटा निगम
error: Content is protected !!