May 6, 2024

वार्ड 22 और 41 में मेयर ने नाली सफाई का किया निरीक्षण

बिलासपुर. बरसात आने से पहले नगर निगम द्वारा शहर के 95 नाली नालो की सफाई कराई जा रही है। इसके तहत मंगलवार को महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 22 शेखर मुदलियार के घर के सामने से मगरपारा रोड़ तक नाले की सफाई कार्य व वार्ड क्रमांक 41 धानमंडी के पीछे से बूढादेव नगर तक की नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया  महापौर  रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन  राजेश शुक्ला ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नाली के सफाई के बाद उससे निकलने वाले मलबे को सड़क किनारे ना छोड़े उससे पानी छटते ही उसे उठाकर वहां से ले जाया जाए ताकि आम लोगों को आवागमन के समय कोई समस्या ना हो। उनके साथ एम.आई.सी सदस्य  अजय यादव, वार्ड पार्षद  मोती गंगवानी, व सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडे, प्रमोद दुबे,  संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरपा नदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री के नाम महापौर को सौंपा गया ज्ञापन
Next post राजधानी में संपन्न हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक और प्रशिक्षण में शामिल हुए बिलासपुर के कांग्रेसजन
error: Content is protected !!