May 7, 2024

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रा के दौरान छुटे मेडिकल कागजात को यात्री के सुपूर्द किया गया


बिलासपुर. यात्रियों के सुरक्षित, आरामदायक और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। गुमशुदे बच्चों का बचाव, यात्रियों की हर प्रकार की सहायता आदि जैसा कार्य भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 02 मार्च 2021 को गाडी संख्या 08746 रायपुर-गेवरारोड स्पेशल मेमू में यात्री घनश्याम बंजारा रायपुर से चांपा तक यात्रा कर रहा था। चांपा स्टेशन में उतरते समय वह हड़बड़ी में अपना मेडिकल सर्टिफिकेट तथा कैंसर की जांच संबंधित कागजात गाडी में ही भूल गया। इसकी सूचना उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चांपा में दी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल चांपा द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा को इसकी सूचना दी गई । कोरबा स्टेशन में उक्त गाडी को अटेंड कर समस्त कागजात को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चांपा पहुंचाया गया। इसके पश्चात इसकी सूचना यात्री को दी गई। दिनांक 03 मार्च 2021 को यात्री के बडे़ भाई के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चांपा आने पर सत्यापन पश्चात सही सलामत मेडिकल कागजात को उसके सुपूर्द किया गया। यात्री तथा उसके बडे भाई द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस राज में अपराधी सलाखों के पीछे और भाजपा राज में अपराधियों के मुख्य संरक्षक भाजपा नेता होते थे
Next post संकेत एवं दूरसंचार विभाग के 91 कर्मचारी हुए पुरस्कृत
error: Content is protected !!