September 19, 2024

विभिन्न ग्रामों में आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न 

मस्तुरी.  विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए आज़ाद युवा संगठनप प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो जैसे देवरीखुर्द,सफेदखदान,कर्रा,रिसदा,मल्हार,बूढ़ीखार,डगनिया,बिनोरी,पचपेड़ी,सुकुलकारी,रेलहा,मानिकचौरी,भटचौरा,आमगांव,विद्याडीह,कुटेला,ठाकुरदेवा,चिसदा,सोनलोहर्षि,खपरी,रहटाटोर,जैतपुरीआदि पंचायत के पारा टोला में फैले आज़ाद युवा संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक एवं भेट मुलाकात करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की भुपेश सरकार द्वारा पाँच वर्षों तक निरंतर जनकल्याणकरी योजनाओं एवं कार्यो से सभी वर्गों का भरोसा जीता हैं,जिससे प्रभावित हो कर आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा विभिन्न ग्रामो में फैले पंचायतों का सघन एवं निरंतर दवरा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से संपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भापजा के नामांकन में शामिल होने आएंगे असम के मुख्यमंत्री
Next post व्यापार विहार के माचिस गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का माल नुकसान 
error: Content is protected !!