May 6, 2024

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (रॉबर्ट्सगंज) जिला में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति, संस्कृति केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के साथ कांग्रेस नेताओं अजय सिंह, बृजेश साहू, अनिल सिंह चौहान, श्याम पटेल, रघुनाथ सिंह ने घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी, ओबरा विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज जिले की चारों विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होना है। सोनभद्र (रॉबर्ट्सगंज) जिला छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व बिहार की सीमाओं से लगा हुआ उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल का महत्वपूर्ण जिला है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इस जिले में विधानसभा प्रत्याशियों व स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए हैं। घोरावल विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी शाहगंज की रानी विंदेश्वरी देवी सिंह, ओबरा विधानसभा से रामराज गोंड, दुद्धी विधानसभा से बसंती पनिका व रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से कमलेश ओझा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं।


छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने भाषणों में छत्तीसगढ़ सरकार व उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार की तुलना आंकड़ो के साथ करते हुए जनता से धर्म व जाती से ऊपर उठकर विकास, गरीबी, बेरोजगारी, स्वास्थ और शिक्षा के मुद्दों पर मतदान की अपील की। मंत्री अमरजीत भगत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के सीमावर्ती जिले सोनभद्र में किसानों, गरीबों, बेरोजगारों में योगी सरकार के खिलाफ रोष है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और गांव, गरीब, किसानों के विकास की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है जानकारी
Next post नरईबोध में किसान सभा का सदस्यता अभियान : जय कौशिक अध्यक्ष, दिनेश साहू सचिव निर्वाचित
error: Content is protected !!