May 7, 2024

जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुँच रही है जानकारी

बिलासपुर. जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन कोटा ब्लाक के गाँव बिल्लीबंद में हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में जनमन, संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।हाट बाजार में आए ग्रामीण ग्रामीण दुर्गेश वर्मा ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। अमित रजक ने बताया कि सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू किया है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। श्रीमती पिंकी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं। शिविर में पंच समुद्र सिंह, चेतन लाल, देवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध धारदार हथियार व चाकू रखने वाले बदमाशो के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही
Next post उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार
error: Content is protected !!