
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. अपने घर में काम के बहाने बुलाकर अश्लील विडियो दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.07.2022 को पीडित नाबालिग की माँ द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दुर्गेश यादव उसकी नाबालिग लडकी को काम के बहाने अपने घर बुलाकर अश्लील विडियो दिखाकर माह मई 2021 में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया था और उसका विडियो भी बना लिया था। उसके बाद उसकी लडकी का अश्लील विडियो को सोशल मिडिया में वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसकी नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म किया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर लगतार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी जो आरोपी लगातार पीडित के परिजनो को अश्लील विडियो सोशल मिडिया में वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था। जो एंटी काइम एंड सायबर यूनिट टीम से प्राप्त तकनीकी सहायता से आरोपी दुर्गेश कुमार यादव पिता स्व. रामाधार यादव उम्र 28 साल साकिन जांजी तलाब के पास अरविंद नगर बंधवापारा को रायपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफतार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिलीप प्रभाकर, आरक्षक तदबीर सिंह पोर्ते, राहुल सिंह चंदेल, अशफाक अली का विशेष योगदान रहा ।