May 8, 2024

मोबाइल फोन बना भारत का सबसे बड़ा इंटरटेनमेंट, टीवी चैनलों और सिनेमा को पीछे छोड़ा : अतुल सचदेवा, टेलीकॉम एक्सपर्ट

भारत में मोबाइल फोन यूजर की संख्या विश्व में दूसरे नंबर पर है जो सबसे अधिक स्मार्टफोन भी यूज करते हैं दूसरे नंबर पर भारत में । चीन पहले स्थान पर है । 1 साल से करोना की बीमारी को पूरे विश्व में लोगों को संक्रमित किया है 1 साल से भारत में भी दो बार कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया अब लॉकडाउन कई राज्यों में हटा लिया गया। इस दौरान लोगों ने घरों में अपने मोबाइल फोन पर यूट्यूब और हिंदी, तेलगु, तमिल, पंजाबी,  फिल्में और इंग्लिश फिल्म,और गाने और इंटरटेनमेंट के लिए इस मोबाइल फोन का सहारा लिया साथ ही अपने मोबाइल फोन से लोकल न्यूज़ और न्यूज़ चैनलों की न्यूज़ Mobile Phone भी देखते रहे  अन्य तरह के प्रोग्राम अपने यूट्यूब द्वारा, द्वारा अपने स्मार्टफोन पर लोग देखते हैं सबसे बढ़ा काम इस टाइम लोगों ने अपने बच्चों की पढ़ाई स्कूलों में और कॉलेजों में ऑनलाइन Mobile Phone द्वारा की है एक साल से School के छात्र और कॉलेजों के छात्रों ने पढ़ाई अपने सभी विषयों में मोबाइल फोन द्वारा की है  पेपर भी मोबाइल फोन द्वारा दिया है  पास भी हुए हैं ।
लोग जो अपने घरों में लॉक डाउन की वजह से घरों पर रह रहे थे उनको टीवी में कई चैनल देखते रहे पर उनका मन बोर हो जाता था अपनी मनपसंद अपने मोबाइल फोन से अपने मनपसंद प्रोग्राम इंटरनेट द्वारा देख लेते थे एक परिवार में एक टीवी होगा । लोग अपनी मन के अनुसार और अपने इंटरटेनमेंट और अपने मन के अनुसार अपने प्रोग्राम मोबाइल फोन द्वारा देख लेते थे आज के दौर में मोबाइल फोन Mobile Phone Platform ने फिल्म सिनेमा और टीवी चैनलों को पीछे छोड़ दिया है  सबसे ज्यादा लोग ने लगातार इंटरनेट के द्वारा  मोबाइल फोनों के द्वारा यूट्यूब और अन्य प्रोग्रामों को लोग देखने लगे क्योंकि वह फिल्में देखने के लिए सिनेमा जाते थे वह भी बंद पड़े थे इसलिए वह अपने मोबाइल फोन मनोरंजन के प्रोग्राम और फिल्में और गाने देख लेते थे भारत में कई राज्यों में और कई विश्वविद्यालयों के कॉलेजों और स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन द्वारा कराई जाती थी बच्चे और छात्र सभी ऑनलाइन मोबाइल फोन Mobile Phone द्वारा पढ़ते थे  अपने उसने ऑनलाइन पेपर भी Mobile Phone द्वारा दिए हैं पास होकर नयी कक्षाओं में भी गए हैं मोबाइल फोन Mobile Phone का एक और बड़ा भारत में प्लेटफॉर्म Platform बन गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 18 जून को कांग्रेस का महंगाई के विरोध में थमेगा छत्तीसगढ़
Next post पुलिस को मिली माओवादी के स्मारक ध्वस्त करने तथा हथियार बनाने का सामान नष्ट करने में सफलता
error: Content is protected !!