May 11, 2024

रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न हुयी

रायपुर. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की मासिक बैठक राजीव भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं चिंतन हुआ। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने सभी का स्वागत आभार करते हुए अपने संबोधन में आज की महंगाई से हर वर्ग पीड़ित है। कृषि यंत्र खाद से लेकर पेन पुस्तक कापी पेंसिल से महंगाई का असर दिख रहा है। महंगाई के खिलाफ राजभवन घेराव में ग्रामीण कांग्रेस कमेटी से हजारो की संख्या में किसान मजदूर गृहणी शामिल होंगे। बैठक का एजेंडा बताया जिसमे 5 अगस्त को अंबेडकर चौक रायपुर (घड़ी चौक) मंहगाई के विरुद्ध राजभवन का घेराव एवं 9 अगस्त से प्रारंभ हो रहे पद यात्रा के संबंध में मूल योजना तथा 15 अगस्त को गांधी मैदान रायपुर में पद यात्रा समापन की रूपरेखा के संबंध में चर्चा एवं सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत सिंह चावला ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के तहत आगामी 5 अगस्त को आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन राजभवन घेराव, 9 अगस्त से आयोजित विधानसभास्तरीय पदायात्रा तथा आजादी के हीरक महोत्सव के समापन समारोह पर 15 अगस्त 2022 को राजधानी रायपुर में आयोजित विशाल सभा में सभी ब्लॉको से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसजनों को सम्मिलित होने आव्ह्ान किया। जिला के प्रभारी महामंत्री राजेन्द्र साहू जी ने अपने उद्बोधन में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक के कार्यक्रमो को सफल बनाने पर जोर दिया। धरसीवां विधायक अनिता शर्मा ने कहा कांग्रेस के रीति नीति त्याग तपस्या और बलिदान की रही है। हम सब को अनुशरण करनी चाहिये। बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, पप्पू राजेन्द्र बंजारे, बिरगांव सभापति कृपा राम निषाद ने भी अपना उद्बोधन बैठक में दिया! बैठक में ब्लाक अध्यक्षों बलदाऊ साहू, सौरभ मिश्रा, योगेन्द्र सोलंकी, कोमल साहू, विद्या भूषण सोनवानी, दुर्गेश वर्मा, दिनेश ठाकुर, देवादास टंडन ने अपने ब्लाक के कार्यक्रमों एवं उसकी सफलता की एवं पद यात्रा के संबंध में रूट प्लान की जानकारी अपने अपने उद्बोधन में दी! बैठक में महेश अग्रवाल, मोहन वर्मा, कन्हैया यादव, घनश्याम वर्मा, अश्वनी वर्मा, अभिषेक शुक्ला, प्रणव सिंह ठाकुर, देवेन्द्र वर्मा, हरिशचंद वर्मा, अरूण शुक्ला, डामन साहू, बंसत साहू, श्रवण चंद्राकर, रामा यादव, चुड़ामणी साहु, मंशाराम निर्मलकर, बाबा खान, अब्दुल कादिर गौरी, मुन्ना लाल साहू, राजू यादव, टिकेन्द्र बघेल, छगनू साहू, आशिष दुबे आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन
Next post पेंशन आदेश सौंपकर कृषि अधिकारी की बिदाई
error: Content is protected !!