May 2, 2024

देश में Coronavirus के 1.45 लाख से ज्यादा नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार


नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी रफ्तार दिखाई है कि पिछले कुछ दिनों में देश में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. एक्टिव केस के साथ-साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबित पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कुल 1 लाख 45 हजार 384 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान 77,567 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए तो 794 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. इससे पहले 4, 6, 7 और 8 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे.

देश का कोरोना बुलेटिन
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े डरावने हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. देश में कोरोना के कुल केस का आंकड़ा अब 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 पहुंच चुका है. वहीं अब तक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कुल 10 लाख, 46 हजार, 631 एक्टिव केस हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 1,68. 436 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL 2021 RCB vs MI : Hat-Trick से चूके Harshal Patel, लेकिन Mumbai Indians के खिलाफ बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
Next post India-China military Talk : 11वें दौर की मुलाकात में भारत की दो टूक, पूर्वी लद्दाख के बाकी क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पर जोर
error: Content is protected !!