May 8, 2024

हरियाणा में 73 लाख से अधिक लोग कर सकेंगे रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

चंडीगढ़. हरियाणा के 73 लाख से अधिक गरीब लोगों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। ‘हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना’ को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। दो नवंबर को करनाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंत्याेदय महासम्मेलन में इस योजना का शुभारंभ किया था। परिवार पहचान-पत्र के डाटा के हिसाब से सरकार ने ऐसे गरीब लोगों को चिह्नित किया है, जिन्हें मुफ्त बस यात्रा सुविधा मिलेगी। यहां बता दें कि प्रदेश में कई ऐसी कैटेगरी हैं, जिन्हें पहले से मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिल रही है। हालांकि नई योजना इन कैटेगरी से बिल्कुल अलग होगी। गरीब परिवारों के लिए शुरू होने वाली इस योजना में परिवार के सभी सदस्यों के स्मार्ट कार्ड बनेंगे।

इस कार्ड के जरिये परिवार का सदस्य रोडवेज बसों में सालाना 1000 किमी. तक मुफ्त यात्रा कर सकेगा। इतना ही नहीं, जिन परिवारों में तीन से अधिक सदस्य हैं तो उनके सभी सदस्यों को सुविधा का लाभ दिया जाएगा। सीएमओ द्वारा इस योजना पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है। सीएम के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिवार पहचान-पत्र से जुटाए गए डाटा के अनुसार, 73 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इनमें बुजुर्गों के अलावा बच्चे व युवा भी शामिल होंगे। यहां बता दें कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का वर्तमान में परिवहन बसों में 50 प्रतिशत किराया माफ किया हुआ है। पचास प्रतिशत किराये में किमी की कोई लिमिट नहीं है। नई योजना में शामिल होने के बाद बुजुर्ग पहले 1000 किमी तक मुफ्त सफर का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद उन्हें आधे किराये के साथ बसों में सफर करने की छूट रहेगी। इसी तरह से छोटे बच्चों का भी आधा टिकट बसों में लगता है। योजना में आने के बाद 1000 किमी तक बच्चे भी मुफ्त सफर कर सकेंगे।

अब सभी के बनेंगे स्मार्ट कार्ड : रोडवेज बसों में जिन कैटेगरी के लोगों को मुफ्त बस यात्रा सुविधा सरकार ने दी हुई है, उन सभी के स्मार्ट कार्ड बनेंगे। स्मार्ट कार्ड के जरिये वे वर्ग परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सरकार के पास उन सभी वर्गों की यात्रा करने का डाटा रहेगा, जिन्हें यह सुविधा दी है। ऐसे में संबंधित विभागों द्वारा इसकी एवज में रोडवेज को भुगतान करने में भी आसानी रहेगी। सरकार ने बेटियों के लिए भी मुफ्त बस यात्रा शुरू की हुई है। पढ़ने वाली बेटियों को सरकार ने विशेष बसें भी चलाई हुई हैं। ऐसे में अब सभी छात्राओं को भी बस पास के तौर पर स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे। परिवहन विभाग ई-टिकटिंग सुविधा लागू करने के बाद अब स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया चालू कर चुका है। इसके लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही स्मार्ट कार्ड के लिए वर्क-आर्डर जारी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post २० रुपए के लिए फर्स्ट ईयर के छात्र ने बस कंडक्टर की गर्दन काट दी
Next post सुरंग बचाव अभियान, अब हैदराबाद से मंगाया गया प्लाज्मा कटर
error: Content is protected !!