May 2, 2024

बच्चों को जरूर पढ़ाएं, नशा त्यागें और संगठित हों : भुवनेश्वर यादव

बिलासपुर. अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने शुक्रवार को गौरेला-पेण्ड्रा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव, प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष मिथलेश यादव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत बिलासपुर के पूर्व उपाध्यक्ष शंकर कंवर, मरवाही से विधानसभा प्रत्याशी रहे गुलाब राज, नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, ओमप्रकाश, युवा यादव महासभा के अध्यक्ष टेकराम यादव, रानू यादव, श्यामबाई यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, बसंत लाल यादव, नारायण यादव, कन्हैया यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यादव महासभा के अध्यक्ष मनोज यादव ने की। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास से रैली निकाल कर हजारों की संख्या में यादव बंधुओं और वृंदावन से आये कलाकारों ने बाजे-गाजे एवं राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी और नृत्य का प्रदर्शन करते हुये गौरेला व पेण्ड्रा नगर का भ्रमण किया। अंत में रैली हाईस्कूल पेंड्रा में सभा के रूप में समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर यादव ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी वर्ग को गांव से जिला तक संगठित होने तथा अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दिलाने तथा आगामी जन्माष्टमी तक समाज के बंधुओं को नशा त्यागने का प्रयास करने प्रेरित किया एवं विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव से समाज के लिये जिला स्तर पर सामाजिक भवन हेतु राशि देने निवेदन किया। जिले में सभी यादवों को संगठित होकर समाज के हित में कार्य करने का सुझाव देते हुये विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि आप लोग संगठित होकर जो भी मांग समाज हित में करेंगे। सामुदायिक भवन के लिये आप लोग स्थान तय करें, मैं भरपूर सहयोग करूंगा। जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने सभी अतिथियों एवं समाज के बंधुओं का आभार प्रगट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एसडीएम ने रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का किया निरीक्षण
Next post पान ठेले में शराब बेचते युवक पकड़ाया
error: Content is protected !!