May 8, 2024

नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को करेंगे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण : रामदेव कुमावत

बिलासपुर. दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनियां भर में पुनः प्रतिष्ठित करने वाले ध्वजावाहक एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ’’दिव्य काशी – भव्य काशी’’ के सपने को 13 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर साकार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया की भगवान शिव की जटा से निकली परम पावनी मां गंगा के तट पर बसी पौराणिक नगरी काशी अत्यंत ही पुरातन नगरी है, इसे पवित्र सप्तपुरियों में से एक माना जाता है इस महान नगरी का उल्लेख ऋग्वेद, स्कन्द पुराण, रामायण, महाभारत एवं मत्स्यपुराण सहित अनेक ग्रंथों में मिलता है। भगवान शिव के द्वादस ज्योतिर्लिंगों में से एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भूत कार्याें के भव्य लोकार्पण के इस कार्यक्रम में देश भर से धर्माचार्य, साधुसंत, प्रबुद्धजन, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन प्रत्यक्ष रूप से काशी के इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री कुमावत ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के अनोखे तादात्म्य सामाजिक समरसता अखंडता और एकता का प्रतीक होगा। भगवान शिव के त्रिशुल पर बसी काशी नगरी के पुनरोद्धार के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया था वह काशी विश्वनाथ धाम के रूप में 13 दिसम्बर 2021 को मूर्तरूप ले लेगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों की रचना की है जो कि यह कार्यक्रम एक माह तक पूरे देश भर में आयोजित किए जायेंगे। 13 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 14 जनवरी 2022 मकर सक्रांति तक चलेंगे। पार्टी स्तर पर इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ के नेतृत्व में केन्द्रीय समन्वय समिति द्वारा प्रभावी योजना बनाई गई है। श्री कुमावत ने बताया कि देश भर में लगभग 51,000 स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाये जाएंगे जिस पर ’’दिव्य काशी-भव्य काशी’’ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। भारतीय जनता पार्टी देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों मुख्यालय के साथ-साथ मंडल स्तर तक इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्य योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण हो रहा है, जिसे भाजपा कार्यक्रता मंडल स्तर पर धार्मिक स्थलों में स्क्रीन लगाकर एवं टीवी के माध्यम से देखना एवं सुनना है, जिसमंे 13 दिसम्बर को प्रातः मंडल में मठ/मंदिर/आश्रम एवं देवालय से प्रभातफेरी निकालना है। प्रातः मंडल स्तर में सभी शिव मंदिर मंे जलाभिषेक या रूद्राभिषेक करना है। जिस धार्मिक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है वहां पर 12 दिसम्बर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मंडल में निवासरत सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होना है। श्री कुमावत ने बताया कि जिला मुख्यालय में पार्टी इकाई का बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम मंदिर/मठ/आश्रम या अन्य धार्मिक स्थल पर आयोजित होगा, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित साधु संतो, धर्माचार्यों को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री द्वय, घनश्याम कौशिक एवं मोहित जायसवाल ने जिला एवं मंडलों के सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास
Next post जिले में सट्टा बाजार गर्म : पुलिसिया अभियान का अता-पता नहीं
error: Content is protected !!