May 13, 2024

नक्सलियों ने रोड़ खुदाई की और पेड़ काटकर आवागमन को किया अवरुद्ध

आज दिनांक 10/04/2022 को ओरछा के बटुमपारा और पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग की खुदाई करते हुए सड़क किनारे की पेड़ काटकर सड़क में लकड़ी और पोल डालकर बैनर लगाते हुए मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। जिसके कारण ग्रामीण, मरीज और वाहन आदि आना जाना नहीं कर पा रहे थे। घटना की गंभीरता और क्षेत्र की नक्सल संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसपी सदानंद कुमार (भापुसे) स्वयं घटना स्थल पहुँचें। अपने टीम के साथ घटनास्थल के सभी पेड़, लकड़ी और बैनर को हटाया और खुदाई की गई सड़क को पाटकर प्रातः 8:30 बजे नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग को पुनः चालू कराते हुए यातायात व्यवस्था को बहाल कराया।

यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के बाद एसपी श्री सदानंद कुमार ने थाना ओरछा, कैंप ओरछा तथा थाना धनोरा का अकाश्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान किया। इसके साथ ही एसपी ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए वॉलीबाल, बैडमिंटन एवम् अन्य खेल सामग्री का वितरण करते हुए जवानों को नगद ईनाम देकर प्रोत्साहित किया ।इस दौरान अभिषेक पैंकरा (एसडीओपी छोटेडोंगर) दीपक साव (रक्षित निरीक्षक) अजय सोनकर (थाना प्रभारी छोटेडोंगर), उत्तम गावड़े (थाना प्रभारी ओरछा) द्वारिका मंडावी (डीआरजी टीम कमांडर) तथा सीएएफ ओरछा की टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए होना चाहिए : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
Next post VIDEO : भारत भूमि भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ है श्रीराम : त्रिलोक श्रीवास
error: Content is protected !!