May 2, 2024

VIDEO : राज्य में व्याप्त महंगाई और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने राकांपा ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में राकांपा के पदाधिकारियों ने कहा है कि 15 दिनों के भीतर महंगाई और नशे के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दी  है।

सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि पूरे भारत में महंगाई अपने चरम सीमा पर है। राज्य पर भी उसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है। आम जनता महंगाई झेलने को विवश है। खादय पदार्थ के अलावा पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। कोरोना काल में कईयों के कारोबार ठप्प पड़ गये है, लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे है। इसके बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई में लगातार वृद्धि की जा रही है। केन्द्र द्वारा कहा जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के टैक्स से देश संचालन होता है। कई राज्यों में टैक्स की कटौती की गई है। परंतु राज्य सरकार द्वारा इस छूट को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। राज्य सरकार की कार्यशैली को देखते हुए लोगों के हितों के लिये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोड पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिये मजबूर है।

इधर राज्य के ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से शराब बनाकर विक्रय किया जा रहा है, शराब दुकानों से अवैध रूप से गांवों में दलालों के माध्यम से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। थाना प्रभारियों और आबकारी विभाग के निगरानी में यह सब हो रहा है। इन जटिल समस्याओं पर अगर 15 दिनों भीतर उचित कार्यवाही नही की गई तो राकांपा द्वारा उग्र आंदोलन व सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जैसा भाजपा ने मिस्डकाल से 46 लाख सदस्य बनाये थे वैसा ही प्रोपोगंडा है प्रवेश उत्सव
Next post मोदी – महंगाई से देश आक्रोशित, क्या यही है अच्छे दिन : कांग्रेस
error: Content is protected !!