May 6, 2024

रेलवे द्वारा इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक वैगनों से लोडिंग करने की नई उपलब्धि, एक ही दिन में 10023 वैगनों की लोडिंग की गई


बिलासपुर. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी ठोस इरादों के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आपदा को अवसर में बदलते हुए न केवल रिकार्ड के मैंटेनेंस के कार्य किए गए बल्कि अधोसंरचना संबंधी कार्य भी तीव्र गति से पूर्ण किया गया ।  इसके साथ ही साथ कोरोनाकाल में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  द्वारा देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक वस्तुओ का परिवहन तथा बिजलीघरों में कोयले की सतत आपूर्ति करते हुये न सिर्फ देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियो को पूरा किया है बल्कि अपनी आय को भी बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से कोरोनाकाल की चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए सर्वाधिक लदान करने वाले मंडलों में से एक होने के खिताब एवं परंपरा को बरकरार रखने की ओर अग्रसर है । कल दिनांक 24 फरवरी, 2021 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  द्वारा इस वित्तीय वर्ष में एक दिन में सर्वाधिक वैगनों से लोडिंग करने की नई उपलब्धि हासिल की गई |  24 फरवरी को एक ही दिन में 10023 वैगनों का उपयोग कर माल लदान किया गया ।

इस अवधि में लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानो के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है । इनमें कोयला, क्लिंकर, खाद्यान, रासायनिक खाद एवं लौह अयस्क की सर्वाधिक लदान की गई है । गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी गई एवं बेहतर कार्य के लिए  प्रोत्साहित किया गया ।

दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खडगपुर सेक्शन में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज में गर्डर लांचिंग कार्य हेतु ब्लाक के फलस्वरूप कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी  :  दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खडगपुर सेक्शन में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज में गर्डर लांचिंग का कार्य ब्लाक लेकर किया जा रहा है । इस कार्य के लिये दिनांक 27 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक 07 दिनों का ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 27 फरवरी, 2021 को हावड़ा से चलने वाली 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 03 घंटे 05 मिनट देरी से रवाना होगी ।
2. दिनांक 27 फरवरी, 2021 को हावड़ा से चलने वाली 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी ।
3. दिनांक 26 फरवरी, 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।
4. दिनांक 26 फरवरी, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 03 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी । इसके अलावा डाउन दिशा की कुछ अन्य गाड़ियों को 30 मिनट से 1 घंटे 25 मिनट तक नियंत्रित करते हुये चलाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एकता में बड़ी ताकत : जिला पंचायत सभापति ने महिला समूह से कहा-उठाएं योजनाओं का लाभ, बने मजबूत, सरकार हरसंभव मदद को तैयार
Next post बिलासपुर में कांग्रेस ने किया व्यापारियों के बंद का समर्थन
error: Content is protected !!