May 2, 2024

दहेज में 10 लाख रु की मांग कर नवविवाहिता को प्रताड़ित, आरोपी पति गिरफ्तार

File Photo

बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर नवविवाहित पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी दहेज लोभी पति को गिरफ्तार किया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के आश्रय परिसर निवासी प्रेमलता द्विवेदी का 26 अप्रैल 2020 को 27 खोली निवासी चंद्रेश द्विवेदी के साथ विवाह हुआ है। लॉक डाउन के दौरान सगाई में 50 हजार रुपये एव शादी में 350000 रुपये नगद व तीन लाख रुपये का गहना दिया गया। शादी के बाद पति चंद्रेश मायका से दहेज में 10 लाख रुपये लाने की मांग कर मारपीट करने लगा। तीन माह पूर्व घर से निकाल दिया था। एक सप्ताह पूर्व पिता ने समझौता करा कर सुसराल भेजा था। 20 फरवरी 2021 को पति फिर से मायका से 10 लाख रु लाने की मांग कर मारपीट किया। पीड़िता जब रिपोर्ट लिखाने थाना गई तो आरोपी ने थाना के बाहर मारपीट कर धमकी दी। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत दहेज लोभी पति चंद्रेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। करवाई में सिरगिट्टी टीआई फैजुल दोहा शाह, एएसआई जीवन जयसवाल, स्टाफ केशव मार्को, सामंत कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मातृभाषा को भूलनेवाला देश अपना वैभव खो देता है : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
Next post बेलतरा को जल्द मिलेगा पूर्ण तहसील का दर्जा, विजय केशरवानी की मांग पर राजस्व मंत्री ने जताई सहमति
error: Content is protected !!