May 2, 2024

इस शख्‍स को कोई लड़की नहीं करती इनकार, 1-1 कर 8 लड़कियों से रचाई शादी

बैंकॉक. थाईलैंड (Thailand) में रहने वाला एक शख्स अपनी आठ पत्नियों (8 Wives) के साथ एक ही घर में रह रहा है और वो भी बिना किसी लड़ाई-झगड़े के. इस शख्स की कहानी अब पूरी दुनिया में वायरल हो गई है. ‘ओडिटी सेंट्रल’ की रिपोर्ट के अनुसार, ओंग डैम सोरोट नाम (Ong Dam Sorot) नामक शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि 8 शादियां की हैं और सभी पत्नियों के साथ एक छत के नीचे रह रहा है.

इंटरव्यू में सुनाई दास्तां

ओंग डैम सोरोट नाम (Ong Dam Sorot) प्रोफेश्नल टैटू आर्टिस्ट है. हाल ही में वो एक टीवी शो में नजर आया था जहां उसने अपनी पत्नियों (8 Wives) की कहानी सुनाई और देखते ही देखते फेमस हो गया. सिर्फ यूट्यूब पर इंटरव्यू के इस वीडियो को 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. ओंग ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी पत्नियां एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी तरह से रहती हैं और एक परिवार की तरह व्यवहार करती हैं.

इस तरह हुई पहली मुलाकात 

सोरोट ने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी नोंग स्प्राइट से एक दोस्त की शादी में मिले थे. इसी तरह जब उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी नोंग एल को एक मार्केट में देखा, तो पहली नजर में प्यार हो गया. ताज्जुब की बात यह है कि पहली पत्नी के बारे में जानने के बावजूद सोरोट के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गई. इसी तरह तीसरी पत्नी से वो एक अस्पताल और चौथी, पांचवीं और छठी से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर मिले थे.

ये है खुशहाल जीवन का राज

छह पत्नियों के बाद भी ओंग डैम सोरोट ने मंदिर में एक महिला को देखा तो उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख डाला और वो भी तैयार हो गई. इस तरह, वो अपनी सातवें पत्नी को भी घर ले आए. रिपोर्ट के मुताबिक, पटाया में छुट्टियां मनाने के दौरान वह अपनी आठवीं और अंतिम पत्नी नोंग माई से मिले. गौर करने वाली बात यह है कि यात्रा के दौरान उनकी चार पत्नियां भी उनके साथ थीं, लेकिन एक बार फिर उन्हें प्यार हो गया. सोरोट के इस सफल और खुशहाल जीवन का राज उनका देखभाल करने वाला स्वभाव है. उनकी पत्नियां इस बात को मानती हैं कि सोरोट एक देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. उनकी पत्नियां चार अलग-अलग बेडरूम में सोती हैं और अपने पति के साथ रोमांस के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो सालों से तालिबान की कैद में है अमेरिकी अधिकारी, बाइडेन ने सख्त लहजे में कही ये बात
Next post रूस ने सीमा पर शुरू की ब्‍लड सप्‍लाई, यूक्रेन पर युद्ध का संकट बढ़ा!
error: Content is protected !!