March 10, 2022
Nsui प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने किया छत्तीसगढ़ के नए बजट का स्वागत
बिलासपुर. लक्की मिश्रा ने बताया की यह बजट जन हित के साथ साथ छात्र हित में है और प्रदेश भर के लाखों छात्रों के लिए उपहार स्वरूप साबित हुआ है. भूपेश बघेल के द्वारा युवाओं के लिए लाए गए बजट जिसमे विशेष तौर पर व्यापम एवं पीएससी के परीक्षा की फीस माफ करने जैसे युवाहितकारी कर मुख्यमंत्री का धन्यवाद व सभी को बधाई.