May 6, 2024

शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने अफसरों ने ली प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की बैठक

बिलासपुर. एसडीएम श्रीकांत वर्मा एवं एडिशनल एसपी आर के जायसवाल ने उप चुनाव को लेकर आज शाम मंथन सभाकक्ष में अभ्यर्थियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव के दिन 9 जनवरी के लिए जारी निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशों की जानकारी देकर इनका पालन की अपील की। एसडीएम वर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर किसी मतदाता से मतयाचना नहीं की जा सकेगी। केंद्र से 200 मीटर बाहर मतदाता पर्ची बांटने के लिए बूथ बनाया जा सकता है। इस बूथ में केवल एक टेबल और दो कुर्सियां रखी जा सकती हैं। टेंट लगाए जाने की मनाही है। मतदाता पर्ची एक सादे कागज पर होगा। उसमें अभ्यर्थी/दल का नाम, फोटो अथवा चुनाव चिन्ह नहीं होने चाहिए। सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित 8 केंद्रों पर मतदान होगा। मतों की गणना 12 जनवरी को ब्रजेश स्कूल परिसर में होगी। स्ट्रॉन्ग रूम में यहां मतपेटियां सुरक्षित रखी जायेगी। अभ्यर्थी चाहें तो मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दलों वाले वाहन अथवा अपने वाहन में स्ट्रॉन्ग रूम तक जा सकते हैं। एडिशनल एसपी श्री जायसवाल ने बताया कि निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए है। मतदान केंद्रों पर स्थाई रूप से सुरक्षा टुकड़ियां लगाने के साथ पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार निगरानी करती रहेंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने भी निर्वाचन आयोग के चुनाव संबंधी अन्य दिशानिर्देशों से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गौरवशाली यात्रा के 25 वर्ष भविष्‍य के लिए प्रेरणा देंगे : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
Next post श्रीमद् भागवत कथा में जयकारों से गूंजा पांडाल, जिला पंचायत सभापति ने सर्वजन के सुख समृद्धि की कामना
error: Content is protected !!