May 2, 2024

अटल श्रीवास्तव एवं महापौर की पहल पर प्रशासन और व्यापारियों के मध्य बैठक हुई, व्यापारियों की समस्या जल्द हल होगी

बिलासपुर. गोलबाजार व्यापारी महासंघ के बुलावे पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और महापौर रामशरण यादव के दौरे के पश्चात् उनकी पहल पर आज जिलाधीश सारांश मित्तर की उपस्थिति में आयुक्त नगर निगम अजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, महापौर रामशरण यादव, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश सचिव महेश दुबे, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सीएसईबी के अमर चौधरी और सुरेश जांगड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू, गोलबाजार व्यापारी महासंघ के पदाधिकारीगण की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में महापौर रामशरण यादव ने आज की बैठक की आवश्यकता को लेकर अपनी बात रखी, व्यापारियों ने भी वन-वे लागू होने के बाद की स्थिति का ब्यौरा दिया और कहा कि पुलिस अधीक्षक ने हमारी सहमति से वन-वे लागू किया था, लेकिन वन-वे के बाद व्यापारी में अत्यधिक फर्क पड़ गया, जिसके कारण हम सभी ने जनप्रतिनिधि के कारण इस व्यवस्था को समाप्त करने हेतु आग्रह करते हैं। जिलाधीश महोदय ने पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, सभी व्यापारियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के पश्चात् यह निर्णय दिया कि व्यापारी अपनी दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का सामान और बोर्ड नहीं लगायेंगे, पीले लाईन के अंदर अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे और यातायात में सहयोग करने हेतु गार्ड की व्यवस्था करेंगे। यह सभी सुझाव व्यापारियों की ओर से ही आये थे, जिसे जिलाधीश ने मान्य किया और कहा कि आप इसे लागू करें, 31 जनवरी तक पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग जिसकी समीक्षा कर 1 फरवरी से पुनः केवल गोलबाजार में यह व्यवस्था बहाल किया जायेगा, जिस पर सभी ने सहमति जताई। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि गोलबाजार और सदर बाजार बिलासपुर के ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे उसी स्वरूप में स्वीकार करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था करनी चाहिए और व्यापारियों से भी अपील की कि नगर निगम, यातायात विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के हितों में दिये गये निर्देशों का पालन होना चाहिए, सभी लोगों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि प्रशासन व्यापारियों की पहल पर उनसे बात कर समस्या का निराकरण किया। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने अटल श्रीवास्तव, रामशरण यादव और महेश दुबे का आभार प्रकट किया। व्यापारियों की ओर से मनीष सराफ, रहबर भाई, अजय टहिल्यानी, मोहन बजाज, राहुल दयालानी, भागवत अग्रवाल, एस.बजाज, रूप हिरवानी, निलेश आदि उपस्थित थे। विद्युत विभाग द्वारा गोलबाजार के फूलचौक में लगा ट्रांसफार्मर हटाने की बात स्वीकार कर ली गई। जिला वहीं विद्युत विभाग, नगर निगम और यातायात विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध कारोबार पर सख्ती से भाजपा तिलमिला क्यों जाती है? : कांग्रेस
Next post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का जगदलपुर, दुर्ग दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!