May 13, 2024

67 वॉ रेल सप्ताह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 26 अधिकारी एवं 138 कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 67 वॉ रेल सप्ताह समारोह का आयोजन आज नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभागार बिलासपुर में अपरान्ह 3 बजे से किया गया ।  परम्परा एवं पूरी गरिमा के साथ आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक,  आलोक कुमार उपस्थित थे । इस अवसर पर सेक्रो अध्यक्षा डा.  वनिता जैन भी उपस्थित थी । कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित  समस्त विभागाध्यक्ष, तीनो रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे । साथ ही यूट्यूब लाइव के माध्यम से रेलकर्मियों के परिवारजन व नागरिक भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम से जुड़े रहे ।
भारत में पहली बार रेल का शुभारंभ 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य रेल चलाकर की गई थी । इस ऐतिहासिक घटना की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कषॉप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है । रेल सप्ताह समारोह में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वित्तीय वर्ष मे उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जाता है ।इसी कड़ी आज आयोजित 67वॉ रेल सप्ताह समारोह में सर्वप्रथम परम्परा अनुसार मुख्य अतिथि  आलोक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात उप महाप्रबंधक (सा.)  तन्मय माहेश्वरी के द्वारा सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत करते हुए भारतीय रेलवे के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक  आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को 67वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह की बधाई देते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया ।
महाप्रबंधक के सम्बोधन के पश्चात इस समारोह में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 26 अधिकारी एवं 138 कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी रेल मंडलो एवं विभागो को शील्ड वितरण किया गया । इसके तहत  उत्कृष्ट कार्यो के लिए तीनों रेल मंडलों के विभिन्न विभागों के मध्य 52 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गयीं । साथ ही हर मापदंड पर बेहतर कार्य करने के लिए तीनों मंडलों में से नागपुर रेल मंडल को Over all Efficiency सतपुड़ा शील्ड से नवाजा गया है ।
पुरस्कार वितरण के पश्चात् मुख्य जन संपर्क अधिकारी  साकेत रंजन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।67वॉ रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर आज नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर स्थित स्केटिंग ग्राउंड में प्रातः 11 .30 बजे से एक दिवसीय रेल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ आलोक कुमार, महाप्रबन्धक के द्वारा किया गया ।इस प्रदर्शनी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाल पर अपने विभागों तथा रेलवे से संबन्धित उपलब्धियों, नवाचारों, नई-नई तकनीकों व रेलवे की विरासत से संबन्धित प्रदर्शनी को प्रदर्शित की गई । अलग-अलग विभागों के द्वारा 13 स्टालों में लगाई गई इस प्रदर्शनी का काफी संख्या आगन्तुकों ने अवलोकन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संभाग स्तरीय श्रीवास समाज चुनाव में आशीर्वाद पैनल की एकतरफा जीत
Next post व्यापारी पर जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार
error: Content is protected !!