May 2, 2024

हमारा व्यापार हवाई सुविधा न होने के कारण लगातार दूसरे शहर से पिछड़ता जा रहा था : हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना आज 270वें दिन भी जारी रहा। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उम्मीद जताई कि 1 मार्च से उड़ाने प्रारम्भ होने की पूरी सम्भावना है। संघर्ष समिति के सदस्य अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने आज अखण्ड धरना समिति को इस बात की जानकारी दी की अलायंस एयरवेज के मुख्यालय में बिलासपुर की उड़ानों की फाईल अन्तिम चरण पर है और उम्मीद जताई कि इसके आज या कल पास हो जाने की सम्भावना है। इसके पश्चात् ही उड़ानों की अधिकारिक घोषणा और टिकटों की बुकिंग प्रारंम्भ होगी। हालांकि संघर्ष समिति की स्पष्ट मान्यता है कि जब तक बिलासपुर से महानगरों तक विमान उड़ नहीं जाता तब तक यह अखण्ड धरना इसी तरह से जारी रहेगा। धरना समिति के समस्त सदस्यों ने भी इस बात का पूर्ण समर्थन किया।

सभा को आगे संबोधित करते हुए व्यापारी प्रकाश बहरानी ने कहा कि शहर के समस्त व्यापारी हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के प्रति आभार व्यक्त करते है जिनकी कड़ी परिश्रम के कारण यह हवाई सुविधा आज बिलासपुर को मिल रही है और यहा के व्यापारियों ने भी समय-समय पर अपना समर्थन अखण्ड धरना समिति के मंच पर आकर दिया। हमारा व्यापार हवाई सुविधा न होने के कारण लगातार दूसरे शहर जहा कि हवाई सुविधा है उनसे पिछड़ता जा रहा था हम लोगों को अपने व्यापार से सबंधित कार्य के लिये कई बार महानगरों तक जाना पड़ता है और हवाई सुविधा न होने के कारण हम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था अब यह सुविधा हमारे जिले मे उपलब्ध होने से हमारा व्यापार दुगनी गति से प्रगति की ओर आगे बड़ेगा।

आज की सभा में आगमन के क्रम से सर्व श्री अशोक भण्डारी, बद्री यादव, महेश दुबे, देवेन्द्र सिंह, समीर अहमद, कमल सिंग, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, सुशांत शुक्ला, जयदीप राबिन्सन, चित्रकांत श्रीवास, रामा बघेल, गोपाल दुबे, शिवा मुद्लियार, किशोरी लाल गुप्ता, बबलू जार्ज, विभूतिभूषण, नरेश यादव, संतोश पीपलवा एवं संघर्ष समिति के साथी उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
Next post मारपीट के आरोपी को न्‍यायालय उठने तक की सजा एवं 750 रूपये का अर्थदण्‍ड
error: Content is protected !!