May 3, 2024

Jammu के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने खदेड़ा


जम्मू.जम्मू के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखा है, जो सीमा के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. पिछले एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पांचवीं बार ड्रोन नजर आया है.

बीएसएफ ने ड्रोन को खदेड़ा

बीएसएफ (BSF) के जवानों ने आज (2 जुलाई) सुबह करीब 4:25 बजे पाकिस्तान से संबंधित छोटे क्वाड कॉप्टर (Pakistani Small Quada Copter) को देखा और गोलीबारी की, जिसके बाद ड्रोन वापस चला गया.

एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से किया गया था विस्फोट

बता दें कि जम्मू में रविवार को ड्रोन की मदद से एयर फोर्स स्टेशन में दो विस्फोट किए गए थे. इसके अगले ही दिन जम्मू के कुंजवानी स्थित कालूचक और रत्नूचक इलाके में स्थित सेना के ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर लगातार दो दिन ड्रोन मंडराते हुए देखेगएथा. हालांकि सुरक्षाबलों की सतर्कता और फायरिंग के बाद ये ड्रोन गायब हो गए थे. इसके बाद बुधवार को डल झील के पास भी एक ड्रोन देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद कितने दिन तक रहती है इम्यूनिटी? क्या दोनों डोज कर सकते नए वेरिएंट्स से बचाव?
Next post Jammu-Kashmir के राजपोरा में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद
error: Content is protected !!