May 3, 2024

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी से घमासान, UP-बिहार तक मचा बवाल, जानें किसने क्या कहा

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने एक चुनावी रैली के दौरान लोगों से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को राज्य में प्रवेश नहीं करने देने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. सीएम चन्नी के विवादित बयान पर सियासी तूफान मच गया है. कई दलों के नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और सीएम चन्नी के बयान को शर्मनाक बताते हुए माफी मांगने की मांग की है.

 अरविंद केजरीवाल ने बयान को बताया बेहद शर्मनाक

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री की टिप्पणी की आलोचना की है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री की टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक’ करार दिया. चन्नी के बयान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘हम किसी भी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के खिलाफ की गई गलत टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं.’ केजरीवाल ने कहा कि चन्नी ने पूर्व में उनकी त्वचा के रंग को लेकर ताना मारते हुए उन्हें ‘काला’ कहा था. जब भगवंत मान ने कहा कि प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं तो केजरीवाल ने कहा कि वह भी ‘भैया’ हैं.

नीतीश कुमार के मंत्री ने दी तीखी प्रतिक्रिया

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की टिप्पणी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक निकट सहयोगी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बिहार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने चन्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की निंदा करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. चन्नी और प्रियंका एक छोटी वीडियो क्लिप में एक साथ दिखाई दे रहे हैं.

तेजस्वी सूर्या का प्रियंका गांधी पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर चन्नी का वीडियो शेयर किया और इसे लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. सूर्या ने कहा, ‘प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश में आ कर अपने को उत्तर प्रदेश की बेटी बताती हैं और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों के अपमान पर ताली बजाती हैं, ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व विधायक ने तोड़ी सारी मर्यादा, बोले- दंगा-फसाद करो या लात-जूता चलाओ, लेकिन हर हाल में अपने प्रत्याशी को जिताओ
Next post अजय देवगन स्टारर दृश्यम-2 की शूटिंग शुरू
error: Content is protected !!