May 6, 2024

सकरी मुख्य मार्ग में लोग हो रहे हादसे का शिकार


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोटा मोड़ और सकरी बाइपास के बीच सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया गया जिसके चलते हादसे हो रहे है। धूल गर्दा उडऩे के कारण जर्जर सड़क में चलने वाले वाहनों के अनियंत्रित होने से लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। ओव्हर ब्रिज का भी निर्माण चल रहा है यहां जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। शहर में चालानी कार्रवाई करने वाले पुलिस कर्मचारी भीड़ को नियंत्रित करने नहीं पहुंचते, सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है। सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। वाहनधारी संभलकर चलने के बाद भी एक दूसरे से जा भिड़ रहे हैं। डेंटल कॉलेज के ठीक सामने ट्रक के पिछले पहिये में स्कार्पियो वाहन जा भिड़ा, ट्रक की रफ्तार कम थी और चालक ने ब्रेक लगाकर संभाल लिया जिसके स्कापियो वाहन में सवार लोग बाल-बाल बचे। दिन में तो जैसे-तैसे लोग संभल जाते हैं किंतु रात में यहां सड़क हादसे का खतरा बढऩे लगा है। बिलासपुर से तखतपुर जाने के लिये लोग सकरी होकर गुजरते हैं वहीं कोटा जाने के लिए भी इसी मार्ग का सहारा लोगों को लेना पड़ता है। आस पास के ग्रामीण भी बिलासपुर आते जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है बीच में ब्रेरिकेट्स भी नहीं रखा गया है जर्जर सड़क में वाहनधारी अनियंत्रित होकर एक दूसरे से जा भिड़ रहे हैं। इसके बाद भी सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा नहीं किया जा रहा है। बाइपास होकर तखतपुर जा रहे ट्रक से सामने से आ रही स्कापियो वाहन अनियंत्रित होकर जा भिड़ी। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ समय के लिए स्कापियो वाहन में सवाल लोग सहम गए थे। ट्रक के पहियो में जा घुसी स्कापियो को ट्रक चालक ने ले-देकर निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र के योग साधकों ने धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व
Next post अरपा नदी के दोनों छोर पर एनीकट निर्माण कार्य ने पकड़ा जोर
error: Content is protected !!