छत्तीसगढ़ी गाना नैना का जादू को लोगों ने किया पसंद
बिलासपुर. हाल ही में यूट्यूब में रिलीज हुए छत्तीसगढ़ी गाना नैया का जादू इन दिनों खूब चर्चा में है। प्रेमी जोड़ों पर आधारित इस गीत को युवा वर्ग के लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मंदिर और भगवान को नमन करते हुए इस गीत को दर्शाया गया है। सावन माह में जारी किए गए गीत को एक नई पहचान मिल गई है। इस गीत के बोल को युवा वर्ग गुनगुनाने से नहीं चुक रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद लोक गीतों का चलन धीरे-धीरे कम हो रहा है ऐसे में यूट्यूब एक अच्छा माध्यम बना हुआ है। युवा कलाकार अपनी प्रतिभा जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। नैया का जादू भी यूट्यूब के जरिये जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को अभिवन मूर्ति ने डायरेक्ट किया है। सिंगर दीपक पाट्टे ने अपनी आवाज दी है। वहीं आरजे नरेंद्र के साथ कंचन विश्वकर्मा नजर आए हैं। दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने की शूटिंग महादेव घाट में हुई है। जिसमें (छत्तीसगढ़ी एलबन सांग) आरजे नरेंद्र और कंचन के लव स्टोरी को दर्शाया गया है। बता दें कि आरजे नरेंद्र इससे पहले भी और भी छत्तीसगढ़ सान्ग पर अभिनय कर चुके हैं। वे एक्टर होने के साथ-साथ आरजे भी है। बीते 13 सालों से वे एफएम तड़का में कार्यरत है।
More Stories
जुनैद खान-खुशी कपूर ने मलाड मस्ती में जीता सब का दिल
मुम्बई /अनिल बेदाग : मलाड मस्ती 2025 बहुत विशेष और मनोरंजक होता जा रहा है, जहां फ़िल्म, टीवी और म्यूजिक...
निर्माता लेखक अरूप सुर और शिप्रा सुर की फ़िल्म ‘एन इडीयट एंड ए ब्यूटीफुल लाइअर’ उनके बर्थडे पर हुई रिलीज़
मुंबई /अनिल बेदाग : क्वालिटी सिनेमा के इस सुनहरे दौर में एक और खूबसूरत फ़िल्म ''एन इडीयट एंड ए ब्यूटीफुल...
चौथा डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर: एक महान उद्देश्य के लिए बॉलीवुड एकजुट
मुंबई /अनिल बेदाग : चौथा डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर, जो एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक स्वास्थ्य सेवा पहल है, का...
पुलिस की वर्दी में जेडी.चक्रवर्ती के साथ पर्दे पर आग लगाती शीना चौहान
मुंबई /अनिल बेदाग : एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर एक मनोरंजक दक्षिण थ्रिलर, जटास्या मारनम ध्रुवम के टीज़र ने...
‘लवयापा’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर
मुंबई /अनिल बेदाग : रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुका है और फिल्म की टीम...
मैं सिर्फ बहुमुखी भूमिकाएं करना चाहती हूं-पूजा हेगड़े
मुंबई/अनिल बेदाग : एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें, पूजा...