May 13, 2024

पौधों के उचित देखभाल की आवश्यकता है : कुलपति

बिलासपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम प्रात: विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन में कुलपति  के मुख्य आतिथ्य में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने मिलकर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।इस अवसर पर कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई ने कहा कि जितना महत्व पौधारोपण करने का है उतना ही महत्व उन्हें संरक्षण प्रदान करने का भी है, पौधों के संवर्धन हेतु उचित देखभाल की आवश्यकता है, जिसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों को तत्पर रहना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो सौमित्र तिवारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस 5 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाता है और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख कार्यक्रम है, इसे पर्यावरण मुद्दों जैसे समुद्री प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, जनसंख्या वृद्धि, वन्यजीव अपराध और माशव प्रदूषण जैसी समस्याओं के प्रति जागरूक करने चलाया जाता है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि यूटीडी रासेयो द्वारा आज के दिन पौधारोपण कार्यक्रम के साथ क्विज व निबंध प्रतियोगिता भी छात्र छात्राओं के लिए आयोजित कराई गई है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण को हर एक के द्वारा संरक्षण प्रदान करना है।इस कार्यक्रम की डीन डॉ एच एस होता व रासेयो समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने भी प्रशंसा की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पांडेय, डॉ एच एस होता, प्रो सौमित्र तिवारी, प्रो गौरव साहू, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो हामिद अब्दुल्ला, प्रो तरुण दीवान, प्रो श्रिया साहू, वालिंटियर्स सुरज राजपूत,सांई प्रतिक जाधव, उज्जवल, प्रियांशु, दृष्टि, आकांक्षा , शुभम् अन्य की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लखराम में मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंचे सांसद अरुण साव, मनरेगा कार्यों की ली जानकारी
Next post पार्किंग की जगह पर ही वाहन खड़ा करे : ट्रैफिक पुलिस
error: Content is protected !!