May 2, 2024

PM मोदी और CM योगी को ट्विटर पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी UP पुलिस

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को रविवार को एक व्यक्ति के ट्विटर अकाउंट से बम से उड़ाने की दी गई. इस कथित धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्विटर पर मिली धमकी

पुलिस उपायुक्त (अपराध) प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया, ‘यह मामला तब सामने आया जब हमें UP-112 (पुलिस हेल्पलाइन) से इसकी सूचना मिली. किसी ने ट्विटर पर शरारत की है.’

धमकी देने वाला अकाउंट फर्जी होने की संभावना

ट्विटर पर धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम पूछे जाने पर प्रमोद तिवारी ने आशंका जताई कि संभव है कि धोखाधड़ी और गलत नाम का इस्तेमाल करके बनाए गए ट्विटर अकाउंट से धमकी दी गई हो, इसलिए जब तक जांच नहीं हो जाती और शरारत करने वाले का असली नाम पता नहीं चल जाता, तब तक किसी का नाम लेना ठीक नहीं है. पुलिस ने इस संबंध में ट्विटर से जानकारी मांगी है.

पहले भी कई बार मिल चुकी धमकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पहले भी कई बार धमकी के साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा चुके हैं. जिस पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज करने के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने अपने साथियों पर चलाई गोली, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल
Next post प्रिंस चार्ल्स की पत्नी से बात कर रहे थे बाइडेन, तभी कर बैठे कुछ ऐसा कि हर कोई चौंक गया
error: Content is protected !!