May 2, 2024

धान मंडी कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर पुलिस ने बताया  कि दिनॉक 20.10.2022 को प्रार्थी नवीन कुमार कश्यप निवासी ग्राम जाली थाना रतनपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कर्रा के धान मण्डी कार्यालय अंदर रखे 01 नग 50 किण्ग्राण् लोहे का बाट और दो नग लोहे का पलवा एवं पुराना जनरेटर को एक हरे रंग के ऑटो में दो अज्ञात व्यक्ति भरकर चोरी कर ले गये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर एवं ए.सी.सी.यू . प्रभारी हरविंदर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर संदेहियो को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। जो संदेहियो द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 01 नग 50 कि.ग्रा. लोहे का बाट और दो नग लोहे का पलवाए पुराना जनरेटर व घटना कारीत वाहन आटो क्रमाँक CG 10 AY 6863 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में ए.सी.सी.यू.प्रभारी हरविंदर सिंह, उपनिरी.अजय वारे आर. गोविंद शर्मा,रामलाल सोनवानी,सत्या पाटले थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा,सउनि ओंकार बंजारे, नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।
आरोपी
 1. विजय लहरे पिता स्व. प्यारेलाल लहरे उम्र 22 वर्ष निवासी मुरूम खदान हाउसिंग बोर्ड  कॉलोनी खमतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।2.  मनोज निषाद पिता शिव निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी जबड़ापारा थाना सरकण्डा जिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस परिवार के ज़यान अली ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बने “स्टेट चैम्पियन”
Next post IG ने लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
error: Content is protected !!