March 28, 2024

सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. शहर में अलग अलग हुए चोरियों के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी हुए आरोपीयो से 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के आभुषण 05 नग स्मार्ट फोन 01 नग एल.ई.डी. टी.वी. 02 नग स्कुटी व नगदी रकम 24100 रू चोरी माल बरामद किया है।। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बिलासा गुड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त आयुक्त के सूने मकान पर धावा बोलकर टंगिया से दरवाजा तोडकर दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम। इसके अलावा तारबाहर व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इसी गिरोह के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
बीते 16 फरवरी दोपहर 02 बजे करीब प्रार्थी मोहन लाल देशलहरे पिता दुलारी देशलहरे उम्र 63 साल निवासी अधिकारी कर्मचारी कॉलोनी वेैष्णवी विहार के पास उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर अपने उपरोक्त निवास पर ताला लगाकर पारिवारिक कार्य से कर्वधा गये थे उसी दिन रात्रि करीब 11.20 बजे घर वापस आये तो देखा की घर के मुख्य दरवाजे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने टंगिया से काटकर घर में प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी को तोडकर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जुमला कीमती करीब 10 लाख 30 हजार 859 रू को चोरी कर लिये गये है।
पुलिस ने 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्धो को चिन्हांकित किया गया एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के पुर्व से तैयार किये गये मजबूत सूचना तंत्र से प्राप्त सूचना को एकसूत्र में पिरोकर चिन्हित संदेहियों से पूछताछ की गई, दौरान पूछताछ के यह ज्ञात हुआ कि मामले में अपचारी बालक भी शामिल है जो पुर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणो में निरूद्ध हो चुके है तथा वर्तमान में भी अपने मॅहगे शौंक पुरा करने के लिये समूह बनाकर चोरी की घटना कारित कर रहे है मुख्य आरोपी विरेन्द्र साहू व अपचारी बालको द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था एवं चोरी के सम्पूर्ण माल मशरूका सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम इत्यादि अपचारी बालक अपने घर पर अपनी मॉ के पास छुपाकर रखा था, जिनसे मौके से विधिवत बरामद कर जप्त किया गया है तथा उपरोक्त 06 बालिग आरोपियों एवं 02 विधि से संघर्षरत किशोरो को हिरासत में लिया गया है, जिनसे और भी चोरियो के संबंध में पूछताछ की गई एवं पुछताछ पर थाना तारबाहर एवं सिविल लाईन के कई मामलो में विविध चोरियों का खुलासा हुआ है।
थाना तारबाहर के प्रकरण में प्रार्थी रामनरेश साहू रेल्वे उप अभियंता, आफिसर कॉलोनी निर्माण के निवास से दिनॉक 12.02.23 की रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी के पुराने जेवरात एवं डिजीटल कैमरा व नगद 64 हजार रू जुमला कीमती 95 हजार रू की चोरी किये थे एवं अन्य मामले में प्रार्थी चितरंजन पात्रा रेल्वे विभाग में मुख्य नियंत्रक परिचालन के पद पर कार्यरत है जो दिनॉक 09.02.23 से 14.02.23 के मध्य को सपरिवार जगन्नाथ पुरी गये थे इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से स्पीकर, टॉईटन वॉच, क्राकरी बर्तन, मिक्सर ग्राईडर, पलंग को तोडफोड किये एवं गले में पहनने वाले आर्टीफिसीयल नेकलेस 02 नग एवं बेटे का इस्तेमाली माला जिसमें सोने के दाने लगे हुये थे जुमला कीमती 88000 रू की चोरी किये थे। एवं सूचक सुमन कौशिक निवासी बंगलायार्ड तारबाहर जो पारिवारिक कार्य से दिनॉक 24.10.21 से 30.10.21 के मध्य सपरिवार बाहर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से सोनी कंपनी का एल.ई.डी. टी.वी. व 01 नग मोबाईल जुमला कीमती 12000 रू चोरी कर लिया था।
थाना सिविल लाईन के प्रकरण में प्रार्थी कैलाश सोनी जो निगम में केबल आपरेटर के पद पर कार्यरत है परिवार सहित दिनॉक 18.11.22 से 22.11.22 के मध्य सपरिवार जगन्नाथ पुरी गये थे इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से नगदी रकम 10 हजार रू नगदी एवं 10 नग सोने की फुल्ली, तीन चांदी की कटोरी एवं चम्मच, एक छोटा डिब्बा में 5 व 10 रू का चांदी का सिक्का व एक नग सोने का मंगलसुत्र, चांदी का करधन व सोने चांदी के आभुषण जुमला कीमती मशरूका करीब 60 हजार रूपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराया इसी प्रकार प्रार्थीयॉ डॉक्टर नगीना टण्डन निवासी गितांजली विहार जो जिला अस्पताल बिलासपुर में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है जो दिनॉक 19.11.22 से 22.11.22 के मध्य अपनी बेटी का एडमिशन कराने रायपुर गई थी इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके घर से चांदी का 02 थाली 02 गिलास, 01 लोटा, 02 कटोरी, 02 प्लेट 01 चम्मद तीन जोडी पायल व एक सोने का लटकर जुमला किमती 26000 रू चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस ने विरेन्द्र साहू उर्फ भानू पिता बैजनाथ साहू उम्र 19 साल, सरिता यादव पति अमरदीप यादव उम्र 35 साल , मदन यादव पिता राम जी यादव उम्र 19 साल, रीशु घोरे पिता स्व. सुभाष घोरे उम्र 23 वर्ष, किशन सोनी पिता उमेश कुमार सोनी उम्र 36 साल, हसन मलिक पिता मुबारक मलिक उम्र 30 साल को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेलीपारा में आम आदमी पार्टी का पैदल मार्च, डॉ. उज्वला ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क
Next post छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई
error: Content is protected !!