May 6, 2024

खुलेआम शराबखोरी कर रहे आधा दर्जन युवकों को तारबाहर पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. जिले में अवैध मदिरा की खरीदी बिक्री की शिकायत एवं इससे बढ़ते अपराध एवं निजात अभियान के तहत रोकथाम एवं कड़ी कार्यवही हेतु पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिनके पालन में दिनांक 24.01.24 को मुखबीर से सूचना मिलने पर सीएमडी चौक लिंक रोड में लडके लोग इकट्ठा होकर आम स्थान पर शराब पी रहे हैं कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराकर मौके पर पुलिस टीम एवं गवाह के साथ पहुंचकर पुछताछ पतासाजी कर घेरा बंदी किया गया जो आरोपीगण – मुकेश मुण्डोतिया, हरीश वर्मा, सचिन सुर्यवंशी, प्रदीप नायक, मुकेश जाट एवं राहुल टेलर को सार्वजनिक स्थान सीएमडी चौक के पास शराब पीते पाये जाने से थाना लाया गया आरोपियों के विरूद्ध उक्त अपराध धारा कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, उनि./श्रवण टंडन, संजीव ठाकुर, प्रआर./अशोक नामदेव, सूरज तिवारी, आर. / अमित सिंह, गजानंद, रूपलाल चंद्रा अरविंद अनंत, सुखदेव पालके का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़क सुरक्षा माह में सपना एनजीओ ने निभाई सभागिता
Next post पिता की हत्या कर चार से पंजाब में रहे आरोपी पुत्र को पुलिस ने धर दबोचा
error: Content is protected !!