May 7, 2024

छत्तीसगढ़ में संगठन निर्माण को गति देने पोस्टर अभियान चलाया जाएगा : कोमल हुपेंडी

आम आदमी पार्टी  प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने छत्तीसगढ़ में चल रहे संगठन के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी इस वर्ष संगठन निर्माण के रूप में कार्य कर रही है वह सराहनीय है । निश्चित ही वह समय दूर नही जब छत्तीसगढ़ में हमारा संगठन  प्रत्येक गांव तक पहुच जायेगा । संगठन विस्तार वर्ष 2021 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बैठक चल रही है, आज रायपुर में बैठक आहूत की गई जिसमे भारी सख्या में सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए । संगठन निर्माण की दिशा में आज की बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण रही जिसमे संगठन विस्तार के साथ साथ पोस्टर अभियान पर चर्चा की गई ।

प्रदेश सहसंगठन मंत्री दुर्गा झा ने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी प्रत्येक विधानसभावार पोस्टर लगाएगी जिसमे हर विधानसभा के लिए अलग मोबाइल नम्बर होंगे । जिससे सम्पर्क कर पार्टी की विचारधारा से सहमत व्यक्ति पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी से जुड़ सकता है । आज की बैठक में कमल नायक को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव एकान्त अग्रवाल ने रखा जिसे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ ने समर्थन देते हुए जिला अध्यक्ष चुना ।  कमल नायक ने सभी का धन्यवाद देते हुए मिली नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने व संगठन को नई ऊंचाई तक ले जाने के साथ , पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के सपने को साकार करने में हर सम्भव साथ देने का संकल्प लिया । प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय के समक्ष प्रतिस्ठित नागरिको एवम जनप्रतिनिधियों ने AAP पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । जिसमे शिक्षक भवानी शंकर मोहंती, उपसरपंच संजय कुर्रे, पवन इत्यादि अपने समर्थक सहित पार्टी की सदस्यता ली । आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय के साथ  कलावती मार्को , मुन्ना बिसेन , डागेश्वर भारती लक्ष्मण सेन , अजिंम खान , मुकेश देवांगन,  अनु अरुण सिंग , प्रियंका मिश्रा , लक्ष्मण चंद्राकर , अनुशा जोसेफ संतोस दुबे , पूरन  , नीरज चंद्राकर , हरविंदर , चित्रकान्त अग्रवाल , भरत देवांगन , बलवंत सिंग एवम भारी संख्या में कार्यकर्ता गण  उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 26 मार्च को भारत बंद का वामपंथी दलों ने किया समर्थन
Next post मंत्री अमरजीत भगत की भाजपा को खुली चुनौती, खुद भी आदिवासियों से खऱीदी ज़मीन वापस करें
error: Content is protected !!