May 3, 2024

किसान के ताक़त के सामने झुका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : रामविलास साहू

रायपुर. छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू एवं छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ए. दास (असवंत दास), बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष गोपाल साहू, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष हेम लाल साहू, सुहेला ब्लाक अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने कहा कि आज मुझे लोकप्रिय व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं सभी वरिष्ठ नेताओ के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस का जवाबदारी मुझे मिला है। मोदी सरकार के तीन काला क़ानून को वापस लेने के दबाव बनाने के लिये केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ में जोर शोर से करने का रणनीति बनाया जा रहा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री ने ये तीनो काला कानून वापस लेने का घोषणा कर अपने सद्बुद्धि का परिचय दिया है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये चेतावनी देते है कि भविष्य में मोदी सरकार किसानों के लिये कोई भी क़ानून बनाये तो सबसे पहले देश के किसानों से राय व सुझाव ले ले, किसानों के सहमति होने के बाद ही संसद में बिल पास करें। अब देश के किसान जागरूक हो चुके है और अपना फायदा नुकसान अच्छी तरह से समझते हैं। प्रदेश महामंत्री ए दास साहू (असवंत दास साहू) एवं किसान कांग्रेस बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष गोपाल साहू, किसान कांग्रेस सिमगा ब्लाक अध्यक्ष हेमलाल साहू, किसान कांग्रेस सुहेला ब्लाक अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुये कड़ी चेतावनी देते हुये कहा हैं कि अब देश के किसान भाइयों को कमजोर समझने का प्रयास न करे, किसान है तो पूरा देश है, पूरा देश किसानों के ऊपर निर्भर है, इसलिये आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। आगामी चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय हो चुका है, जिस बात का अंदेशा अब प्रधानमंत्री मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को हो चुका है। इसी डर के ही कारण मोदी ने तीनों काला किसान क़ानून वापस लिया है, लेकिन किसान अब भाजपा के झांसा में नही आने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गांधीवादी आंदोलन की जीत किसानों के आंदोलन में सिद्ध किया कि संघर्ष कभी हारता नहीं : अटल श्रीवास्तव
Next post चीन की अरुणाचल में घुसपैठ मोदी सरकार की नाकामी : कांग्रेस
error: Content is protected !!