May 7, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, ड्राइंग प्रतियोगिता में देवांशी ने पाया प्रथम स्थान

बिलासपुर. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2018 से छात्रों से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते रहे हैं छात्रों एवं अभिभावकों के बीच यह अत्यंत लोकप्रिय एवं उपयोगी कार्यक्रम है जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। इसी कड़ी में लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा 19 जनवरी 2023 गुरुवार को 10.30 सेंट जेवियर्स स्कूल व्यापार विहार में 9 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम देवांशी सामंतराय, द्वितीय रोहित यादव एवं तृतीय वर्षा पात्रे रही साथ ही 10 एक्सीलेंट आर्ट वारियर्स एवं 25 सुपीरियर आर्ट वारियर्स श्रेष्ठ कला का प्रमाण पत्र तथा गिफ्ट के साथ सम्मान किया गया। सभी प्रतियोगी को आर्ट वारियस  का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस ड्राइंग कंपटीशन में सेंट जेवियर स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, मिशन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या शाला सरकंडा स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद अरुण साव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक बृजेंद्र शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, कृष्ण कुमार कौशिक, दीपक सिंह ठाकुर, स्कूल के चेयरमैन डॉ.जीएस पटनायक जी, स्कूल की प्रिंसिपल सुप्रिया ए पी, लायंस डिस्ट्रिक्ट पीआरओ कमल छाबड़ा मंच पर उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्कूल के चेयरमैन श्री डॉ.जीएस पटनायक के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया तथा स्वागत भाषण स्कूल की प्रिंसिपल सुप्रिया मैडम के द्वारा दिया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अरूण साव ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में जिक्र किया की देश के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने सभी लोगों का ध्यान रखा है आदमी के जीवन शैली के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के बारे में भी सोचते हुए यह कार्यक्रम करने फैसला किया।
उद्बोधन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के संबंध में प्रकाश डाला तथा बच्चों को बताया की परीक्षा के समय कितनी परेशानी होती है उसका समाधान देते हुए जानकारी दी। इस कार्यक्रम के डायरेक्टर लायंस क्लब के राजेश मिश्रा, अमरजीत दुआ थे, निर्णायक मंडल में अरुण गायकवाड, राजू कौशिक, हनी गुप्ता, दुर्गेंद्र सूर्यवंशी, अपर्णा विश्वकर्मा, राज साहू उपस्थित थे। मंच का संचालन राजेश मिश्रा ने किया आभार प्रदर्शन अमरजीत दुआ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रमेश श्रीवास्तव, अनमोल झा, केतन सिंह, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, देवेश खत्री सहित समस्त स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लॉ छात्रों ने विषम सेमेस्टर के संभावित समय सारणी में बदलाव करने की मांग की
Next post व्यक्तित्व के विकास में भी खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं : अरुण साव
error: Content is protected !!