May 2, 2024

Coronavirus की बेकाबू हालत को लेकर Rahul Gandhi का केंद्र पर हमला, लगाया ये आरोप


नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कई शहरों में ऑक्सीजन (Oxygen) और आईसीयू बेड (ICU Bed) की कमी की खबरों के बीच कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इन हालातों के लिए देश की सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है.’

केंद्र पर हमला

गौरतलब है कि देश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी होने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गयी. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी को बताया है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के विरार में निजी अस्पताल में आग लगने की घटना से हुई कोविड मरीजों की मौत पर भी दुख जताया.

मदद की अपील
अपने टेलीग्राम संदेश में राहुल ने कहा, ‘विरार के विजय वल्लभ कोविड सेंटर से दुखद खबर मिली है कि आग लगने से कई मरीजों की मौत हो गई. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे सभी जरूरी मदद मुहैया कराएं.’

विरार में शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई. आग अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में लगी. घटना के वक्त आईसीयू में 17 मरीज थे. चार मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व सैनिकों को Coronavirus के कहर से बचाने के लिए Army ने कसी कमर, इस तरह मिलेगी मदद
Next post IPL 2021: Ashish Nehra ने दी Virat Kohli को अहम सलाह, कहा-Playoff को टॉप-2 पर खत्म करे RCB
error: Content is protected !!