April 27, 2024

राहुल ट्रेवलर्स कर रहा बिना टैक्सी परमिट गाड़ियों का इस्तेमाल?

रायपुर/बिलासपुर. रायपुर बिलासपुर ट्रेवलर्स के लिए राहुल ट्रेवलर्स के द्वारा ग्राहकों के साथ धोखा दिया जा रहा है 999/- रुपये में शेयरिंग रायपुर से बिलासपुर का प्रचार करता है लेकिन जब आप इसे बुक करने जाओ तो अधिक राशि की मांग करता है और ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठा रहा है इसके साथ शेयरिंग टैक्सी के नाम पर ग्राहक को बुक तो कर लेता है जब ग्राहक शेयरिंग में जाने स्पॉट पहुँचता है तो उसे पूरी टैक्सी बुक करने को कहता है और ग्राहक फंस जाता है क्योंकि इस ट्रेवलर्स के द्वारा बोला जाता है शेयरिंग कस्टमर नही है आपको पूरा पैसा देना होगा ग्राहक ऐसी मजबूर स्थिति में पूरा पैसा देकर ट्रेवल करने मजबूर होता है।
टैक्सी परमिट गाड़ियों की जगह प्रयावेट गाड़ियों का कर रहा इस्तेमाल जबकि ट्रेवलर्स कम्पनी प्रयावेट गाड़ियों का ग्राहक के लिए इस्तेमाल ही नही कर कता है गैरकानूनी रूप से इसे ग्राहकों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जब ग्राहक टैक्सी परमिटेड गाड़ी की बात करता है तो उसे यात्रा करने की सलाह दी जाती है की आपको यात्रा करना वो हम आपको कर रहे है चाहे वो प्रयावेट हो या टैक्सी परमिटेड आपको इससे क्या लेनदेना ,लेकिन ये ट्रेवलर्स प्रयावेट गाड़ियों का ही अक्सर इस्तेमाल करता है जबकि इसे टैक्सी परमिटेड गाड़ियों का इस्तेमाल ही करना  है ।
आरटीओ से सांठगांठ का अंदेशा?
रायपुर बिलासपुर रोड पर आएदिन रायपुर एवं बिलासपुर आरटीओ चेंकिंग पॉइंट लगा कर रखता है लेकिन कभी भी इस राहुल ट्रेवलर्स की गाड़ियों को पकड़ा नही गया जबकि इस ट्रेवलर्स द्वारा रोज न जाने कितनी प्रयावेट गाड़ियों से ग्राहकों को बिलासपुर,कोरबा,अम्बिकापुर लेकर जाया जा रहा है जबकि टैक्सी परमिटेड गाड़ियों में ही इसे लेजाने का प्रवाधान है लेकिन इन आरटीओ ने आज तक एक भी गाड़ी इस ट्रेवलर्स की नही पकड़ी इससे अंदेशा बनता है कि ट्रेवलर्स वाले की पहुँच इन अधिकारियों तक है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवंबर को पंचायत राज सम्मेलन
Next post VIDEO – लोक पर्व : तुलसी विवाह से प्रारंभ हो जाता है यादव बंधुओं का लोक महोत्सव
error: Content is protected !!