May 13, 2024

हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस का पुन: परिचालन आज से नियमित होगा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 21 से 29 सितम्बर, 2022 तक किया जायेगा । रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 22 सितम्बर से रद्द की गई हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस का पुन: परिचालन दिनांक  23 सितम्बर, 2022 से नियमित होगा ।
पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के सिंन्धावदर-कनकोट-खोराना-बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण  का कार्य 2 ट्रेनें रद्द : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम रेलवे के राजकोट  रेल मंडल के अंतर्गत सिंन्धावदर-कनकोट-खोराना-बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण  का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है।
रद्द होने वाली गाडियां
1.  दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को हापा से चलने वाली 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2.  दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 22940 बिलासपुर–हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. संगीता पीटर्स पुलिस अधीक्षक डायल-112 ने पदोन्नत महिला प्रधान आरक्षक को लगायी फित्ती
Next post लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित कालीचरण महाराज का कार्यक्रम रद्द, भगवा ब्रिगेड ने की नारेबाजी
error: Content is protected !!