May 13, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

जल जीवन मिशन की बैठक 13 सितम्बर को : जल जीवन मिशन की बैठक 13 सितम्बर को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के उपरांत आयोजित की जाएगी। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम तथा रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रारूप निविदा का अनुमोदन, निर्माण कार्य में निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति, पुनरीक्षित योजनाओं का प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन, पूर्व स्वीकृत योजनाओं में मांग संख्या का परिवर्तन, आय-व्यय का अनुमोदन एवं अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

खलखो होंगे परीक्षा शाखा के प्रभारी अधिकारी : जिला कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अधिकारियों के मध्य जारी कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अरूण कुमार खलखो को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ परीक्षा शाखा के प्रभारी अधिकारी का दायित्व भी सौंपा गया है। कार्य विभाजन के फलस्वरूप डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ललिता भगत को परीक्षा शाखा के प्रभारी अधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। शेष कार्य विभाजन यथावत रहेगा।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयेाजन शासकीय देवकीनंदन दीक्षीत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में किया जा रहा है।  जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देंगे। कार्यक्रम में साक्षरता रैली के पश्चात विद्यालय प्रांगण में ‘‘पढ़व कतको बेर कोनो मेर’’ की थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, शैलेष पाण्डेय, रजनीश सिंह, श्रीमती रेणु जोगी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर, मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम सहित कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर साक्षरता कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारी, जिन्होेंने मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नव साक्षर व्यक्तियों व स्वयंसेवी शिक्षकों व ऐसे विद्यालय जिन्होंने जो पूर्व में साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।

जिले में अब तक 1219 मि.मी. औसत बारिश दर्ज : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1219 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 917 मि.मी. से 302 मि.मी. अधिक है।  अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1475.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 860.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1151.4 मि.मी., मस्तूरी में 1199.6 मि.मी., तखतपुर में 1322.5 मि.मी., कोटा में 1305.4 मि.मी., सीपत में 1243.4 मि.मी., बोदरी में 1350.9 मि.मी., बेलगहना में 1062.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बढ़ते अपराध, चोरी को रोकने तथा भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग : माकपा ने किया बांकी थाने पर प्रदर्शन
Next post सदियों पुराना है भारत-उज्बेकिस्तान संबंध : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
error: Content is protected !!