May 13, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगोें जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू दिये जाने का प्रावधान है। लाभार्थी के कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग एवं प्रबंधक शुभम शुक्ला मो.नं. 7697230751, प्रबंधक संदीप वर्मा मो.नं. 9407775844 पर संपर्क कर सकते है।

भृत्य पन्नालाल की अनुपस्थिति पर सूचना जारी : कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कार्यालय के भृत्य श्री पन्नालाल सूर्यवंशी को सूचित किया गया है कि वे 18 अक्टूबर 2021 से बिना पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित है। उन्हें 30 सितम्बर 2022 तक कार्य पर उपस्थित होने कहा गया है अन्यथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

रोजगार कार्यालय में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैम्प : कोनी स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 30 सितम्बर को प्लेसमेण्ट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। कैंप में निजी प्रतिष्ठान खुशियों का नया पता प्रा.लि. द्वारा 5 पदों, कैरियर पावर अड्डा 24×7  द्वारा 6 पदों एवं रीइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विस प्रा.लि. द्वारा 29 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इनमें टेलीकालर 5 पद, रिस्पेशनिस्ट 1 पद, ऑफिस ब्वाय या गर्ल 2 पद, काउंसलर कम टेलीकालर 3 पद, सेल्स एण्ड मार्केटिंग 1 पद, सेल्स ऑफिसर 25 पद और सेल्स मैनेजर के 3 पद शामिल है। टेलीकालर, रिस्पेशनिस्ट, काउंसलर कम टेलीकालर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, सेल्स मैनेेजर के लिए निर्धारित योग्यता ग्रेज्युशन, सेल्स ऑफिसर के लिए 12 वीं और ऑफिस ब्वाय या गर्ल के लिए 10वीं अथवा 12वीं निर्धारित किया गया है। कैंप मंे भागीदारी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।

जिले में अब तक 1413.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   1413.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1040.7 मि.मी. से 372.8 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1633.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 1088.8 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1247.4 मि.मी., मस्तूरी में 1352.6 मि.मी., तखतपुर में 1520.2 मि.मी., कोटा में 1465.6 मि.मी., सीपत में 1650.2 मि.मी., बोदरी में 1473.1 मि.मी., बेलगहना में 1286.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

मुख्यमंत्री ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्र पर्व के दूसरे दिन आज मां महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता की विधिवत पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी।

कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं : कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एडीएम आर.ए.कुरूवंशी ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज लोगों की समस्याएं सुनी। एडीएम ने शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों से एक-एक कर आवेदन लेकर बारीकी से अवलोकन करते हुए उनका समाधान किया। गरीब परिवार के 4 लोगों का मौके पर ही जनदर्शन में ही राशन कार्ड बनाकर वितरित किया गया। जनदर्शन में आज मस्तूरी ब्लॉक के मुकुंदपुर निवासी श्री विवेक पैंकरा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 2017 में हो गई थी। इस दौरान 18 वर्ष से आयु कम होने के कारण अभी वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति के लिए उन्होंने आवेदन दिया है। एडीएम ने सीईओ जिला पंचायत को मामले का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मस्तूरी तहसील के ग्राम जौंधरा के ग्रामीणों ने व्यवसाय कर एवं मकान कर को स्थगित कर नया सर्वे के आधार पर कर निर्धारण के लिए आवेदन दिया। एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला सतनामीपारा सेन्दरी के प्रधानपाठक ने शाला में शौचालय बनाने के संबंध में आवेदन दिया। एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। ग्राम परसदा के श्री जितेन्द्र कुमार ने मुआवजा राशि नहीं मिलने के संबंध में एडीएम से मिलकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी निजी स्वामित्व की भूमि का अधिग्रहण राष्ट्रीय राज्यमार्ग के लिए किया गया है। भूमि अधिग्रहण कर समस्त औपचारिकता लेने के बावजूद भी मुझे आज तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है। इस संबंध में पूर्व में एसडीएम मस्तूरी को आवेदन देने के बाद भी प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया है। एडीएम ने एसडीएम मस्तूरी को मामले का परीक्षण कर निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोहन मरकाम की कोंडागांव से माँ दंतेश्वरी धाम दंतेवाड़ा तक धार्मिक पदयात्रा हुई प्रारम्भ
Next post पं. दीनदयाल उपाध्‍याय की दृष्टि है भारतीय दर्शन पर आधारित : प्रो. गोरखनाथ मिश्र
error: Content is protected !!