May 12, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

किसान सम्मान निधि का लाभ पाने भूमि सत्यापन 31 दिसम्बर तक : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000/- रूपये को तीन किश्तों में दो-दो हजार रूपये राशि दिया जा रहा है, जिसमें पहली किश्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च तक मिलता है। योजना का लाभ केवल पात्र किसानो का मिले इसके लिए किसानों को अपनी धारित कृषि भूमि का सत्यापन (लैंड सिडिग)  कराना और अपने आधार को बैंक खाते में इंद्राज कराने के साथ ही ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा जिले की सभी बैंकों को किसानो के बैंक खाता में आधार लिंक करने को निर्देशित किया गया है। तीनो कार्य पूर्ण होने के बाद ही किसानों के बैंक खातें में अगली किश्त दी जाएगाी। उपसंचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अपने बैंक खाते में अपना आधार नंबर लिंक नहीं कराया गया है, तो बैंक शाखा में जाकर आधार नंबर लिंक  करा लें। जिले में अभी तक 13 हजार 579 किसानों द्वारा अपने बैंक खाते में आधार नम्बर लिंक नहीं कराया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य है। बिलासपुर जिले के 6771 कृषकों द्वारा अभी तक केवाईसी नहीं कराया गया है। किसान भाई अपने नजदीकी ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र मे जाकर ई-केवाईसी करा लें या स्वयं पीएम किसान पोर्टल में अपने आधार कार्ड से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी कर सकते है।  किसानों द्वारा पंजीयन के दौरान अपने कृषि भूमि का विवरण सही सही दर्ज नहीं कराये जाने के कारण बिलासपुर जिले के 16739 कृषकों का किस्त भुगतान रोका गया है। वे अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से राजस्व अभिलेख बी-1 बी-2 आधार कार्ड व बैंक खाता की छायाप्रति के साथ संपर्क कर भूमि सत्यापन (लैंड सिडिग) करा लेवें। शासन के द्वारा इसके लिए 31 दिसम्बर 2022 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 31 दिसम्बर के पूर्व भूमि सत्यापन आधार कार्ड व ई-केवाईसी पूर्ण कराकर योजना का निरंतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वार्ड क्र 16 विष्णु नगर के पार्षद के अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम :  नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर के पार्षद पद के अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संपरीक्षण दो चरणों में किया जाएगा। व्यय लेखों का प्रथम संपरीक्षण 30 दिसम्बर एवं द्वितीय संपरीक्षण 06 जनवरी 2023 को किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यय लेखा रजिस्टर प्रस्तुत करने हेतु प्राचार्य, शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला कक्ष क्रमांक 1, तृतीय तल न्यू कंपोजिट बिल्डिंग निर्धारित किया गया है। प्रथम संपरीक्षण 30 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय संपरीक्षण 06 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। निर्वाचन व्यय संपरीक्षक ज्येष्ठ संपरीक्षक श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद बांधे को नियुक्त किया गया है।

उपचारात्मक शिक्षण के लिए प्रशिक्षण 30 दिसम्बर को :  समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार बच्चों के लार्निंग लॉस की क्षतिपूर्ति के लिए उपचारात्मक शिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रम के संचालन हेतु सहायक संचालक, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल प्रभारी प्राचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिसम्बर सवेरे 11ः30 बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण डी.एल.एस. कॉलेज, अशोक नगर में होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसलाईन एसेसमेंट के परिणाम की समीक्षा, कक्षा 6वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के उपचारात्मक शिक्षण हेतु ऑनलाईन तथा ऑफलाईन कक्षाओं का संचालन, संकुल प्रभारी-प्राचार्य की डायरी का संधारण, एक्सपोज़र भ्रमण हेतु प्रत्येक विद्यालय से 01 छात्र अथवा छात्रा का नाम प्रपत्रानुसार जानकारी, वर्क बुक में विद्यार्थियों के अभ्यास की पूर्णता, समग्र शिक्षा राशि विधिवत व्यय सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।

निर्वाचन कार्यालय को मिले ढाई हजार नये इव्हीएम इंजीनियर एवं मास्टर ट्रेनर्स कर रहे जांच :  आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय को लगभग ढाई हजार नये इव्हीएम मशीन प्राप्त हुए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया, हैदराबाद से ये मशीने मिले हैं। इन मशीनों की जांच यहां इव्हीएम वेयर हाऊस में की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने बताया कि इसीआइएल कम्पनी हैदराबाद द्वारा जिले को 2450 कण्ट्रोल यूनिट एवं 2484 बैलट यूनिट प्रदान किये गये हैं। जिले के 37 मास्टर ट्रेनर्स एवं 8 सब इंजीनियरों एवं तकनीकी विशेषज्ञों को इसकी जांच कार्य में लगाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित नियमों के अनुरूप इन मशीनों की फिजिकल एवं फंशन की जांच की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
Next post भाजपा आरक्षण किलर पार्टी, मोदी कैरियर किलर पीएम
error: Content is protected !!