May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

रबी फसलों के लिए बीमा कराने के अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक  : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। इस वर्ष गेहूं (सिंचित) हेतु 297 रूपए प्रति हेक्टेयर और चना फसल हेतु 277 रूपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम की राशि निर्धारित की गई है। इच्छुक किसान अपना आवेदन ,प्रीमियम राशि, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, बी-1, पी-2, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निकटतम ग्रामीण च्वाईस सेंटर या सेवा सहकारी समिति या कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर फसल बीमा करवा  सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बीमा रथ 1 दिसम्बर 2021 को रवाना किया गया है। यह रथ आगामी 15 दिसम्बर तक जिले के लगभग 220 गांवों में भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी फसल हेतु योजना से जुड़ने और बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित करेगा।

एकल खिड़की प्रणाली में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन : कॉलोनी विकास अनुज्ञा हेतु एकल खिड़की प्रणाली में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर बिलासपुर श्रीमती जयश्री जैन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा अयोजित इस कार्यशाला में विभाग के संयुक्त संचालक विनीत नायर ने एकल खिड़की में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया बताई। उन्होंने बताया कि किस कार्य के लिए विभाग ने कितनी समय-सीमा तय की है। सहायक संचालक रोहित गुप्ता ने एकल खिड़की प्रणाली के फ्लो चार्ट के माध्यम से बताया कि आवेदनों का निराकरण कैसे और कितने समय-सीमा में किया जाना है। कार्यशाला में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रायपुर की टीम के द्वारा भी समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव दिए गए। इस अवसर पर एनआईसी के तकनीकी निदेशक अरविन्द यादव एवं एकल खिड़की प्रणाली से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इनमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा, मस्तूरी, भवन अधिकारी, नगर पालिक निगम बिलासपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बिल्हा, बोदरी, रतनपुर, कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग बिलासपुर, सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग बिलासपुर एवं नगर तथा ग्राम निवेश, बिलासपुर के अधिकारी, कर्मचारी तथा एनआईसी बिलासपुर के पदाधिकारी शामिल रहे। एनआईसी से सांइटिस्ट ऋषि राय ने एकल खिड़की प्रणाली के तहत आवेदन को ऑनलाइन अपलोड करने तथा आवेदन के निराकरण संबंधी प्रकिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आवासीय काॅलोनी की अनुमति प्राप्त करने के लिए  AWAAS URL Live&http://serviceonline-gov-in के माध्यम से आवदेन अपलोड किया जा सकता है।

धान संग्रहण केंद्रों में गुणवत्ता संबंधी विवादों के निराकरण के लिए दलों का गठन :  सेवा सहकारी समिति एवं धान संग्रहण केन्द्रों में गुणवत्ता संबंधी विवादों के निराकरण के लिए बिलासपुर जिले में संग्रहण केन्द्र स्तर पर दलों का गठन किया गया है। संग्रहण केन्द्र भरनी के लिए तहसीलदार सकरी, खाद्य निरीक्षक तखतपुर, सहकारिता विस्तार अधिकारी तखतपुर, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र भरनी एवं सचिव कृषि उपज मंडी समिति सकरी को दल में शामिल किया गया है। संग्रहण केन्द्र बिल्हा के लिए तहसीलदार बिल्हा, खाद्य निरीक्षक बिल्हा, सहकारी विस्तार अधिकारी बिल्हा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र बिल्हा व सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर का दल गठित किया गया है। इसी प्रकार मोपका संग्रहण केन्द्र के लिए अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, खाद्य निरीक्षक उत्तर बिल्हा, सहकारिता विस्तार अधिकारी बिल्हा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र मोपका एवं सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर को नियुक्त किया गया है। सेमरताल संग्रहण केन्द्र के लिए तहसीलदार बिलासपुर, खाद्य निरीक्षक उत्तर बिल्हा, सहकारिता विस्तार अधिकारी बिल्हा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र मोपका व सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर का दल बनाया गया है।
कोटा के संग्रहण केन्द्र के लिए तहसीलदार कोटा, खाद्य निरीक्षक उत्तर कोटा, सहकारिता विस्तार अधिकारी कोटा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र कोटा तथा सचिव कृषि उपज समिति कोटा को दल में शामिल किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन आज  : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा 03 दिसम्बर 2021 को श्रीराम मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में संसदीय सचिव महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 01 बजे से होगा।   अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन नेहरु चैक से प्रारम्भ होकर श्रीराम मंदिर तिलक नगर तक किया जाएगा। इसके पश्चात यहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर एवं सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगो हेतु कानूनी तथा बैंकिग सुविधा के विषय में जानकारी दी जाएगी। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगो के अनुरुप विभिन्न खेलकूदों का आयोजन नेत्रहीन एवं श्रवण बाधितार्थ बालक बालिकाओं का शा. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय बिलासपुर, नेत्रहीन कन्याओं का ज्ञानदीप स्पर्श विद्यालय बिलासपुर तथा मानसिक दिव्यांगो का जस्टिस तन्खा मेमोरियल में अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 87 दिव्यांग बच्चों को 03 दिसम्बर 2021 को पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा।

दलहन-तिलहन क्षेत्र विस्तार हेतु उतेरा पद्धति को किया जा रहा है प्रोत्साहित :  जिले में पारम्परिक रूप से वृहद पैमाने मंे दलहन-तिलहन फसलें उतेरा के रूप में ली जाती थी, किन्तु खुली चराई आदि कारणों से विगत कुछ वर्षाें से उतेरा की फसल के क्षेत्र में कमी आई या कुछ क्षेत्रों में बंद कर दी गई। राज्य शासन द्वारा सुराजी गांव योजना के माध्यम से खुली चराई को रोक लगाने के उद्देश्य से गौठान स्थापित कर रोका-छेका कार्यक्रम चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले में विशेष अभियान चलाकर वर्षा आधारित क्षेत्र में धान फसल की कटाई उपरान्त भूमि की अवशेष नमी के उपयोग हेतु जिले में 5970 हेक्टर में तिवरा, अलसी, सरसों, चना इत्यादि फसलों का उतेरा बोनी कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेहनत का वाजिब दाम मिलने से खुश हैं किसान
Next post VIDEO : संजय गांधी नगर वार्ड से स्व. गफ्फार के भाई को कांग्रेस ने उतारा चुनाव मैदान पर
error: Content is protected !!