May 12, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला 18 अगस्त को : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला 18 अगस्त 2022 को सुबह 11.30 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कार्यशाला में संबंधितों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
डी.ए.व्ही. स्कूलों में शासन कोटा की आरक्षित सीटों के लिए चयन सूची जारी : जिले के अंतर्गत संचालित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोढ़ी, गोबरीपाट, देवरीखुर्द एवं परसावेद में शासन कोटा के 8 प्रतिशत सीट पर जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरांत चयन सूची जारी कर दी गई है। सूची सभी डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में चस्पा कर दिया गया है। चयनित छात्र-छात्रा समय सीमा में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्था में प्रवेश प्राप्त कर सकते है। पालक आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने बच्चों का प्रवेश कराने संस्था से सम्पर्क कर सकते है।   डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोढ़ी में 8, गोबरीपाट में 11, देवरीखुर्द में 7 एवं परसावेद के 6 छात्रों को मिलाकर कुल 32 छात्रों का चयन किया गया है।
कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए लगी दण्डाधिकारियों की ड्यूटी :मोहर्रम एवं विश्व आदिवासी पर्व के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी अतुल वैष्णव की ड्यूटी थाना कोतवाली, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी राजकुमार साहू की थाना सिविल लाईन, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती ऋता सिंह की थाना कोनी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमती श्वेता यादव की थाना तोरवा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गुरूदत्त पंचभाये की थाना तारबाहर एवं सिरगिट्टी, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री रोशन आहूजा की डयूटी थाना सरकंडा में लगाई गई है।
जिले में अब तक 658.7 मि.मी. बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   658.7 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 598.9 मि.मी. से 59.8 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 825.7 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश  446.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 613.5  मि.मी., मस्तूरी में 684.9 मि.मी., तखतपुर में 705.4 मि.मी., कोटा में 643.6 मि.मी., सीपत में 684.2 मि.मी., बोदरी में 714.3 मि.मी., बेलगहना में 611.1 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक : जिले के अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थी प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाइट www.scholarship.gov.in  में कर सकते है। विद्यार्थियों द्वारा प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवदेन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है। संस्था द्वारा प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 तक है। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में संस्थाओं के वेरिफिकेशन की प्रकिया में परिवर्तन किया गया है। प्रत्येक संस्था द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी) के आधार नंबर की प्रविष्टि की जानी है। उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। इसके पश्चात ही उक्त संस्था द्वारा विद्यार्थियों की स्क्रूटनी की जाएगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किये गये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर ही संस्था को विभिन्न प्रकियाओं हेतु ओटीपी प्राप्त होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थाओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त संस्थाओं के नोडल प्राचार्य, प्राचार्य, प्रधानाचार्य के संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी वर्ग के छात्र-छात्राएं जो छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उन्हें अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आवेदन कराया जाना आवश्यक है।
अनुपयोगी सामग्रियों के लिए निविदा 22 अगस्त तक : जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर में निप्रयोज्य कागज पत्रों की बिक्री हेतु अधिकतम विक्रय दर का निर्धारण करने के लिए इच्छुक कागज क्रयकर्ताओं से मुहरबंद निविदा 22 अगस्त 2022 दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। विस्तृत जानकारी बिलासपुर जिले के वेबसाइट bilaspur.gov.in पर अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर में कार्यालयीन अवधि में देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर-घर तिरंगा अभियान के नाम पर केंद्र सरकार कर्मचारियों से वसूली कर रही : कांग्रेस
Next post विश्वास, विकास और सुरक्षा की नीति के चलते साढ़े तीन साल में नक्सली घटना में 80 फीसदी कमी आयी
error: Content is protected !!