May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

ग्राम जुनवानी और ठाकुर देवा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 6 सितंबर तक आमंत्रित : मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी और ठाकुरदेवा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु मस्तुरी विकासखण्ड के इच्छुक समूहो एवं संस्थाओ से निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में आवेदन 6 सितंबर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तुरी कार्यालय में आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा। ग्राम पंचायत के नाम सहित बंद लिफाफे के उपर ‘‘शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन’’ अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम, वन सुरक्षा समिति संस्थाओं के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से समूह या समिति कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र के साथ समिति, संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति, संस्था के सदस्यों के नाम, पदनाम एवं पते सहित मोबाइल नम्बर की जानकारी होनी चाहिए। समिति, समूह, ग्राम पंचायत के बचत खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 03 माह का स्टेटमेंट संलग्न करना अनिवार्य होगा साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समिति, समूह, ग्राम पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।

शांति समिति की बैठक 6 सितंबर को :  जिले मे. गणेश चतुर्थी एवं अनंत चतुर्दशी पर्व  शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने तथा पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श हेतु शांति समिति की बैठक 6 सितंबर 2021 को शाम 4 बजे जिला कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बिलासपुर जिले में अब तक 913.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 913.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 919.9 मि.मी., बिल्हा में 856.0 मि.मी., मस्तूरी में 966.1 मि.मी., तखतपुर में 906.8 मि.मी., कोटा तहसील में 917.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया कम्पनी से सांठगांठ कर लंबी रकम लेने का आरोप, आक्रोशित होकर पंचायत भवन का किया घेराव
Next post अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को एक वर्ष का कारावास एवं 25000 रूपये जुर्माना
error: Content is protected !!